यूपी के महोबा जिले में एक मकान के पते पर 42 से ज्यादा वोटर पंजीकृत हैं। मामले की जानकारी सामने आने पर डीएम ने इस लिपिक त्रुटि मानी और कहा कि इस जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा।
महोबाः उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां कुलपहाड़ तहसील की ग्राम पंचायत जैतपुर और ग्राम पंचायत पनवाड़ी में एक ही मकान नंबर पर सैकड़ों नहीं बल्कि हजारों मतदाताओं के नाम दर्ज हैं। आगामी पंचायत चुनाव को लेकर किए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य के दौरान मामले का खुलासा होने से हड़कंप मच गया। हालांकि उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मामले को लिपिक स्तर की गलती मानी है। उन्होंने कहा है कि मतदाता सूची सही कराया जा रहा है और इस मामले में दोषियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
निर्वाचन कर्मियों की लापरवाही आई सामने
मामला कुलपहाड़ तहसील के जैतपुर और पनवाड़ी ग्राम पंचायतों से जुड़ा है। जहां आगामी पंचायत चुनाव को लेकर किए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य के दौरान हजारों की संख्या में मतदाताओं के एक ही मकान नंबर में दर्ज होने का मामला सामने आने के बाद निर्वाचन कर्मियों की लापरवाही और गड़बड़झाले का खुलासा हुआ है।
मकान संख्या 803 में 4271 मतदाताओं के नाम दर्ज
जैतपुर ग्राम पंचायत के मकान संख्या 803 में सैकड़ो नहीं बल्कि 4271 मतदाताओं के नाम दर्ज हैं जो स्थानीय निर्वाचन कर्मियों द्वारा की गई लापरवाही और गड़बड़झाले की कहानी बताने के लिए काफी है। बात पनवाड़ी ग्राम पंचायत की करें तो यहां के वार्ड नंबर 13 बजनापुरा के मकान नंबर 996 में 243 मतदाता जबकि मकान नंबर 997 में 185 मतदाता दर्ज हैं। एक साथ दो ग्राम पंचायतों की वोटर लिस्ट में एक ही मकान पर हजारों वोटरों का नाम दर्ज होने का मामला जनपद में सुर्खियां बना हुआ है।
क्या कहते हैं अधिकारी
हालांकि मामला सामने आने के बाद से अधिकारी बचाव करते नजर आ रहे हैं। अधिकारियों का साफ तौर पर कहना है कि 2021 में किए गए मतदाता पुनरीक्षण कार्य के दौरान लिपकीय स्तर पर यह लापरवाही हुई है। पंचायत चुनाव के एक साल पहले मतदाता पुनरीक्षण कार्य कराया जाता है। इस समय भी यह कार्य प्रगति पर है। जैतपुर और पनवाड़ी ग्राम पंचायतों के मतदाताओं के पते पर एक ही मकान नंबर पर दर्ज हैं ज्यादातर गाँवों में मकान नंबर न होने से यह समस्या आती है। जिसके चलते मकान संख्या त्रुटिवश एक ही पड़ जाती है। इस समय मतदाता पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। पूर्व में हुई इस प्रकार की गलती को जल्द सही करा लिया जाएगा।
अपर जिलाधिकारी ने कही ये बात
मामले को लेकर अपर जिलाधिकारी कुंवर पंकज ने बताया कि 2021 में किए गए मतदाता पुनरीक्षण कार्य के दौरान लिपिकीय त्रुटि हो जाने के चलते एक ही मकान नंबर में कई मतदाताओं के नाम दर्ज कर दिए गए हैं। हालांकि वर्तमान समय में मतदाता पुनरीक्षण कार्य चल रहा है और इस समस्या को जल्द निस्तारित कर लिया जाएगा। ज्यादातर गांव में मकान संख्या न होने के चलते बीएलओ को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसी के चलते यह कार्य कर दिया गया होगा।
हालांकि मतदाता पुनरीक्षण कार्य के दौरान बीएलओ के माध्यम से वोटर लिस्ट को सत्यापित कराया जा रहा है और बीएलओ डोर-टू-डोर जाकर नाम जोड़ने और काटने का काम कर रहे हैं। जल्द ही मतदाता सूची को अपडेट कर दिया जाएगा। मामले की जांच करा लापरवाह कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।