36वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट आ चुकी है, जिसके अनुसार ‘अनुपमा’ अभी भी नंबर 1 पर है। इसके बाद ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इस हफ्ते भी तीसरे स्थान पर है। यहां जाने बिग बॉस 19 का हाल क्या है?
36वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला। ‘अनुपमा’ 2.4 TRP के साथ पहले नंबर पर बनी हुई है। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ जो पिछले हफ्ते चौथे स्थान पर थी। अब 2.0 टीआरपी के साथ टॉप 2 में वापस आ गई है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इस हफ्ते भी तीसरे स्थान पर है। इस शो की TRP 1.9 है। वहीं, बात करें टीवी के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ की तो इसने इस वीक टॉप 10 में अपनी जगह बना ली है।
तारक मेहता की टीआरपी में आई गिरवाट
शरद केलकर स्टारर ‘तुम से तुम तक’ को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। पिछले हफ्ते यह पांचवें स्थान पर था, लेकिन इस हफ्ते यह चौथे स्थान पर है। इस शो की टीआरपी 1.8 है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जो पिछले हफ्ते दूसरे स्थान पर था, अब 1.8 रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर आ गया है।
बिग बॉस 19 ने जीता दर्शकों का दिल
इस हफ्ते ‘उड़ने की आशा’ 1.6 की टीआरपी के साथ छठे स्थान पर है। इसके बाद कलर्स टीवी के शो ‘मंगल लक्ष्मी’ और ‘लक्ष्मी का सफर’ सातवें और आठवें स्थान पर हैं। दोनों शो की रेंटिग 1.4 है। अब टॉप 10 में बिग बॉस सीजन 19 भी शामिल हो गया है। यह रियलिटी शो 1.4 की टीआरपी रेटिंग के साथ लिस्ट में नौवें स्थान पर है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ‘बिग बॉस 19’ टॉप 10 में बना रहेगा या नहीं।
ये शोज टॉप 10 से हुए बाहर
दसवें स्थान पर जी टीवी का शो ‘वसुधा’ है, जिसकी टीआरपी 1.3 है। यह शो सातवें स्थान से फिसलकर दसवें स्थान पर आ गया है। पिछले हफ्ते ‘आरती अंजली अवस्थी’ आठवें स्थान पर और ‘शिव शक्ति’ 10वें स्थान पर थीं, लेकिन इस हफ्ते दोनों टॉप 10 में नहीं हैं।
अनुपमा को कड़ी टक्कर दे रही तुलसी
सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ इस बार नंबर 2 पर है। बीते हफ्ते ये शो नंबर 4 पर था। अब एक बार फिर से अनुपमा और तुलसी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है। अगर ऐसा ही रहा तो जल्द ही सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ नंबर वन पर कब्जा कर लेगा।