अफगानिस्तान की टीम इस समय जिम्बाब्वे के दौरे पर है, जिसमें उन्हें एक मैच की टेस्ट सीरीज के मुकाबले में पारी और 73 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस मैच में हार के बाद अफगानिस्तान टीम को आईसीसी की तरफ से जुर्माने का भी सामना करना पड़ा है।
अफगानिस्तान की टीम के लिए जिम्बाब्वे दौरे का आगाज बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा, जिसमें उन्हें एक मैच की टेस्ट सीरीज के मुकाबले में पारी और 73 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मैच में अफगान टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी खराब देखने को मिला। वहीं इस मैच के खत्म होने के बाद अफगानिस्तान टीम को एक बड़ा झटका आईसीसी की तरफ से भी लगा जिसमें सभी प्लेयर्स की मैच फीस पर जुर्माना लगाया गया है।
धीमे ओवर रेट के लिए आईसीसी ने लगाया जुर्माना
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच खेले गए हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर एकमात्र टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में 359 रनों का स्कोर बनाया था। इस मैच में अफगानिस्तान टीम को धीमे ओवर रेट के चलते मैच फीस पर 25 फीसदी जुर्माने का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले में मैच रेफरी की भूमिका निभा रहे रिची रिचर्ड्सन ने सभी प्लेयर्स की मैच फीस पर 25 फीसदी जुर्माना लगाने की सजा सुनाई जिसमें अफगानिस्तान टीम ने 5 ओवर तय समय से कम फेंके थे। इस मामले में एक रेफरी के सामने जब औपचारिक सुनवाई हुई तो उसमें अफगानिस्तान टीम के कप्तान हशमतुल्ला शाहिदी ने मैच रेफरी की तरफ से लगाए गए इस जुर्माने को मान लिया, जिसके बाद अब इसकी आगे कोई सुनवाई नहीं होगी।
जिम्बाब्वे ने 12 साल के बाद घर पर जीता कोई टेस्ट मुकाबला
इस एक मैच की टेस्ट सीरीज के मुकाबले को लेकर बात की जाए तो अफगानिस्तान की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिसमें वह अपनी पहली पारी में सिर्फ 127 रन बनाकर सिमट गए। वहीं इसके जवाब में मेजबान जिम्बाब्वे की टीम ने अपनी पहली पारी में 359 रनों का स्कोर बनाने के साथ 232 रनों की अहम बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद अफगानिस्तान की तरफ से दूसरी पारी में भी खराब बल्लेबाजी देखने को मिली और पूरी पारी 159 रनों पर सिमट गई, जिसके चलते उन्हें पारी और 73 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ जिम्बाब्वे की टीम अपने घर पर 12 साल के बाद कोई टेस्ट मैच जीतने में कामयाब हो सकी। अब दोनों टीमों के बीच 29 अक्टूबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसके सभी मैच हरारे के मैदान पर ही होंगे।
