-4.3 C
Munich
Friday, November 28, 2025

‘तेजस्वी अभी बच्चा है, चुनाव के बाद उसे झुनझुना पकड़ाएंगे’…, तेज प्रताप यादव ने छोटे भाई पर फिर साधा निशाना

Must read

तेज प्रताप यादव ने अपने भाई और राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि तेजस्वी अभी बच्चा है, चुनाव के बाद उसे झुनझुना पकड़ाएंगे।

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है। राज्य 243 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव का आयोजन 6 और 11 नवंबर को होने जा रहा है। वहीं, बिहार में जिन विधानसभा सीटों की सबसे ज्यादा चर्चा है उनमें महुआ विधानसभा सीट और राघोपुर विधानसभा सीट भी है। महुआ सीट से लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, राघोपुर सीट से उनके छोटे भाई और राजद के नेता तेजस्वी यादव चुनाव लड़ रहे हैं। तेज प्रताप यादव अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल के माध्यम से राजद के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं और अपने ही भाई तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साध रहे हैं।

तेजस्वी अभी बच्चा है- तेज प्रताप यादव
जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने अपने भाई और राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव के बारे में कहा है कि “अभी वो बच्चा है। चुनाव के बाद उसे झुनझुना पकड़ाएंगे। वो हमारे क्षेत्र में गए तो हम भी उनके क्षेत्र में चले गए। फिर जाएंगे राघोपुर।”

बता दें कि कुछ ही समय पहले लालू यादव ने तेज प्रताप को राजद पार्टी और परिवार से निकाल दिया था। ऐसे में तेज प्रताप ने नई पार्टी जनशक्ति जनता दल का गठन किया है और भाई तेजस्वी यादव के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं। तेज प्रताप खुद महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article