अमेरिका में करीब 40 दिनों से जारी शटडाउन का दौर जल्द ही खत्म हो सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ऐसा लग रहा है कि हम इसे खत्म करने के करीब हैं।
अमेरिका में अब तक का सबसे लंबा शटडाउन जल्द ही खत्म हो सकता है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद इस बात की जानकारी दी है। शटडाउन के कारण लाखों अमेरिकी खाद्य सहायता खोने, सरकारी कर्मचारियों को वेतन न मिलने और हवाई अड्डों पर बढ़ती देरी जैसी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। हालांकि, अब अमेरिका में संसद के उच्च सदन सीनेट ने शटडाउन को खत्म करने की ओर बढ़ते हुए रविवार को पहला कदम उठाया है। डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं के एक समूह ने स्वास्थ्य देखभाल सब्सिडी के विस्तार की गारंटी के बिना चर्चा करने पर सहमति व्यक्त की है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?
अमेरिका में जारी शटडाउन को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- “ऐसा लगता है कि हम शटडाउन को खत्म करने के बहुत करीब पहुंच रहे हैं। हम अपने देश में आने वाले कैदियों और अवैध लोगों को कोई पैसा देने के लिए कभी भी सहमत नहीं होंगे। और मुझे लगता है कि डेमोक्रेट इसे समझते हैं। ऐसा लग रहा है कि हम शटडाउन समाप्त करने के करीब पहुंच रहे हैं। आपको बहुत जल्द पता चल जाएगा।”
कब शुरू हुआ था शटडाउन?
अक्तूबर की शुरुआत में 1 तारीख को ट्रंप की पार्टी को सीनेट में अस्थायी फंडिंग बिल पास कराने के लिए कम से कम 60 वोटों की जरूरत थी, लेकिन सिर्फ 55 वोट ही जुट पाए। इसके साथ ही अमेरिका में शटडाउन लागू हो गया था। बता दें कि शटडाउन लंबा चलने पर बाजारों पर असर दिख सकता है और अर्थव्यवस्था प्रभावित हो सकती है।
शटडाउन क्यों होता है?
सरकारी शटडाउन तब होता है जब वार्षिक व्यय विधेयकों पर सहमत नहीं हो पाती है। अमेरिकी सरकार के अलग-अलग विभागों को चलाने के लिए भारी मात्रा में फंड की जरूरत होती है। इसके लिए संसद (कांग्रेस) से बजट या फंडिंग बिल पारित कराना जरूरी होता है। लेकिन, जब राजनीतिक मतभेद या गतिरोध की वजह से फंडिंग बिल पारित नहीं हो पाता, तो सरकार के पास कानूनी रूप से खर्च करने के लिए फंड नहीं बचता। ऐसी स्थिति में अमेरिकी सरकार को अपनी गैर-जरूरी सेवाएं बंद करनी पड़ती हैं, जिसे सरकारी शटडाउन कहा जाता है।
