13.6 C
Munich
Thursday, November 13, 2025

फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉक्टर से जुड़ी बड़ी खबर, जैश के लिए महिला विंग और रिक्रूटमेंट तैयार करने का मिला था जिम्मा

Must read

फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉक्टर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। डॉक्टर शाहीना को आतंकी संगठन जैश के लिए भारत में महिला विंग और रिक्रूटमेंट तैयार करने जिम्मा सौंपा गया था।

फरीदाबाद: दिल्ली ब्लास्ट केस में खुफिया विभाग के सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है। फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉक्टर शाहीना को जैश आतंकी संगठन के लिए भारत में महिला विंग और रिक्रूटमेंट तैयार करने जिम्मा सौंपा गया था। जमात उल मोमीनात, जैश की महिला विंग है। इसकी भारत में कमान डॉक्टर शाहीना को सौंपी गई थी।

बता दें कि सादिया अहजर, मसूद अहजर की बहन है जो पाकिस्तान में जैश की महिला विंग की हेड है। सादिया अजहर का पति यूसुफ अजहर कंधार हाईजैक में एक मास्टरमाइंड था।

फरीदाबाद की अलफलाह यूनिवर्सिटी में सर्च ऑपरेशन जारी
फरीदाबाद की अलफलाह यूनिवर्सिटी के आसपास के इलाके में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। गांव के आसपास भारी पुलिसबल तैनात किया गया है। मौके पर पुलिस के अधिकारी सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं। गांव धौज, गांव फतेहपुर तगा और अलफलाह कॉलेज में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल हैं। थानों के अलावा क्राइम ब्रांच और रिजर्व पुलिस भी सर्च में शामिल है।

लालकिला के आसपास के एरिया में ऑपरेट हो रहे सभी मोबाइल फोन का लिया जा रहा डंप डेटा
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली धमाके के बाद सोशल मीडिया पर जांच एजेंसियों की नजर है। कई इलाकों से डंप डेटा लिया जा रहा है। लालकिला के आसपास के एरिया में ऑपरेट हो रहे सभी मोबाइल फोन का डंप डेटा लिया जा रहा है। डंप डेटा से एजेंसियों को उन फोन नंबरों का सुराग हासिल हो सकता है जो इस कार धमाके से जुड़े होंगे। लालकिला पार्किंग और उसके आसपास का भी डंप डेटा हासिल किया जा रहा है।

जिस गाड़ी में धमाका हुआ उन्होंने किसी न किसी तरह से आपस में बातचीत की होगी, इसलिए पार्किंग फोन डेटा को अहम माना जा रहा है। फरीदाबाद में भी डंप डेटा के जरिए कम्युनिकेशन का पता लगाया जा रहा है कि कितने लोग आपस में कम्युनिकेशन कर रहे थे।

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article