7.1 C
Munich
Thursday, November 13, 2025

IND vs SA: केएल राहुल के पास कोलकाता टेस्ट में बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका, बनाने होंगे सिर्फ इतने रन

Must read

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल के पास अपने टेस्ट करियर में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा।

कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर से खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे संस्करण को देखते हुए दोनों टीमों के लिए ये सीरीज काफी अहम है। वहीं कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल के पास भी अपने करियर में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा। राहुल का साल 2025 में अब तक टेस्ट क्रिकेट में काफी शानदार फॉर्म देखने को मिला है, जिसमें वह अब तक इस साल बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।

राहुल टेस्ट में अपने 4000 रन पूरे करने से सिर्फ 15 रन दूर
केएल राहुल ने जब से टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग की जिम्मेदारी को संभाला है तो उनका घर के साथ विदेशी सरजमीं पर बल्ले से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। राहुल ने अब तक 65 टेस्ट मैचों की 114 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 36.55 के औसत से 3985 रन बनाए हैं। राहुल के बल्ले से इस दौरान 11 शतकीय और 20 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं। ऐसे में केएल राहुल कोलकाता टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ यदि 15 रन और बनाने में कामयाब होते हैं तो वह अपने टेस्ट करियर में 4000 रनों का आंकड़ा पूरा कर लेंगे। राहुल इस मुकाम तक पहुंचने वाले भारतीय क्रिकेट में 18वें बल्लेबाज बन सकते हैं। राहुल का साल 2025 में टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म देखा जाए तो अब तक उन्होंने 8 टेस्ट मैचों की 15 पारियों में 53.21 के बेहतरीन औसत के साथ कुल 745 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतकीय और तीन अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। ऐसे में राहुल की नजरें साल 2025 के आखिरी 2 टेस्ट में भी अपने इसी फॉर्म को जारी रखने पर रहने वाली हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसा रहा है राहुल का प्रदर्शन
मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन साउथ अफ्रीका के खिलाफ केएल राहुल का बल्ले से प्रदर्शन देखा जाए तो वह अब तक कुछ खास नहीं देखने को मिला है, जिसमें वह सुधार करने की पूरी कोशिश करेंगे। राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 13 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला है। इस दौरान केएल राहुल ने 28.38 के औसत से 369 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी शामिल है। वहीं कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में केएल राहुल ने अब तक सिर्फ एक टेस्ट मैच मुकाबला खेला है, जिसमें 2 पारियों में उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए कुल 79 रन बनाए हैं।

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article