13.6 C
Munich
Thursday, November 13, 2025

शाहरुख खान के लाडले के प्यार में दीवानी अक्षय कुमार के ‘देसी बॉयज’ वाली विदेशी डांसर, खुलकर लुटा रही प्यार, इस तरह लूटी लाइमलाइट

Must read

आर्यन खान आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं और इस खास मौके पर उन्हें फैंस और चहानेवालों के साथ परिवार के लोग और करीबी दोस्त बधाई दे रहे हैं। इस खास मौके पर सबसे ज्यादा चर्चा उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड के पोस्ट की है।

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान आज अपना बर्थडे मना रहे हैं। ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की सफलता के बाद उनका ये जन्मदिन और भी खास बन गया है। उनके लिए सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं की बाढ़ सी आ गई। प्रशंसकों से लेकर दोस्तों और परिवार तक हर कोई इस खास दिन पर उन्हें प्यार और दुआएं देता नजर आया, लेकिन तमाम शुभकामनाओं के बीच जिसने सबका ध्यान खींच लिया, वो था आर्यन की कथित गर्लफ्रेंड लारिसा बोन्सी का खास पोस्ट। इस पोस्ट में उन्होंने प्यार लुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

लारिसा का खास पोस्ट
लारिसा ने इंस्टाग्राम पर आर्यन के लिए अपना स्नेह जताते हुए लिखा, ‘एकमात्र को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!! आप ब्रह्मांड +1 के हकदार हैं। आपकी हर इच्छा पूरी हो। मुझे आप पर बहुत गर्व है, और मैं हमेशा आपकी सफलता और खुशी के लिए उत्साहित रहूंगी! आप सर्वश्रेष्ठ हैं, आप नंबर 1 हैं!’ उनकी ये पोस्ट न सिर्फ प्यारी थी, बल्कि उसमें छिपा भाव साफ झलक रहा था, प्यार, सम्मान और गर्व।

द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के लिए लारिसा का अटूट समर्थन
आर्यन के निर्देशन की शुरुआत रही ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के समय से ही लारिसा उनके साथ खड़ी दिखाई दी हैं। जब इस सीरीज का पहला पोस्टर 17 अगस्त को रिलीज हुआ था तो लारिसा ने इसे इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा था, ‘अजेय, बेजोड़ और सचमुच दुनिया का नंबर 1! गर्व कहना भी कम है।’ इतना ही नहीं जब फरवरी में इस प्रोजेक्ट की आधिकारिक घोषणा हुई थी, तब भी उन्होंने लिखा था, ‘यह कमाल है! द बैड्स ऑफ बॉलीवुड, दुनिया का सबसे बहुप्रतीक्षित शो, उस दैत्याकार, प्रतिभाशाली और नंबर वन आर्यन खान द्वारा।’

लंबे समय से चल रहीं डेटिंग की चर्चाएं
दोनों के रिश्ते को लेकर अफवाहें लंबे समय से चल रही हैं। हालांकि आर्यन और लारिसा ने अब तक इसे सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया है, लेकिन 2024 में एक ही कार्यक्रम में दोनों के साथ दिखने के बाद इन कयासों ने रफ्तार पकड़ ली। आर्यन के डेब्यू के वक्त लारिसा की ओर से मिले खुले समर्थन ने इन अटकलों को और हवा दी है। वैसे लारिसा आर्यन से तीन साल बड़ी हैं।

कौन हैं लारिसा?
ब्राजीलियाई मॉडल और अभिनेत्री लारिसा बोन्सी भारतीय मनोरंजन उद्योग में तेजी से अपनी पहचान बना रही हैं। अपने आकर्षक लुक और बहुआयामी प्रतिभा के लिए जानी जाने वाली लारिसा ने अंतरराष्ट्रीय मॉडलिंग से लेकर हिंदी और तेलुगु फिल्मों तक का सफर बेहद सफलतापूर्वक तय किया है। उनका जन्म 28 मार्च 1994 को ब्राजील में हुआ था। मात्र 13 साल की उम्र में उन्होंने मॉडलिंग के लिए चीन का रुख किया और बाद में 2011 में मुंबई आकर अपने करियर को नई दिशा दी। बॉलीवुड में उनका पहला कदम 2011 में फिल्म ‘देसी बॉयज’ के लोकप्रिय गाने ‘सुबह होने न दे’ में एक डांसर के रूप में देखने को मिला।

परिवार और दोस्तों की ओर से ढेर सारा प्यार
जन्मदिन के मौके पर आर्यन के परिवार ने भी सोशल मीडिया पर प्यार भरे संदेश साझा किए। उनकी बहन सुहाना खान ने बचपन की एक प्यारी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो, तुमसे बहुत प्यार करती हूं।’ वहीं अनन्या पांडे ने आर्यन, सुहाना, शनाया कपूर और महीप कपूर के साथ एक खुशनुमा ग्रुप फोटो शेयर की और लिखा, ‘मुस्कुराइए, आज आपका जन्मदिन है।’

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article