SMAT 2025: भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टी20 टूर्नामेंट सयैद मुश्ताक अली के नए सीजन का आगाज हो गया है, जिसमें कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं और इसमें एक नाम 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का भी है।
भारतीय क्रिकेट में पिछले एक साल से 14 साल के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी के खेल को लेकर सभी की सबसे ज्यादा नजरें रहती हैं। सूर्यवंशी ने जब से आईपीएल 2025 में सिर्फ 35 गेंदों में शतकीय पारी खेली है उसके बाद से वह पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में चर्चा का विषय बने हुए हैं। हाल में ही दोहा में हुए राइजिंग स्टार्स एशिया कप में वैभव सूर्यवंशी का बल्ले से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था, तो वहीं अब वह भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टी20 टूर्नामेंट सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सीजन में बिहार की टीम से खेल रहे हैं, जिसमें चंडीगढ़ के खिलाफ 26 नवंबर को हुए मुकाबले में उन्होंने 350 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए।
वैभव ने अपनी पारी में लगाए कुल 2 छक्के
सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में बिहार की टीम एलीट ग्रुप-बी का हिस्सा है, जिसमें उन्होंने अपना पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 26 नवंबर को चंडीगढ़ के मैदान पर खेला। इस मैच में बिहार की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिसमें ओपनिंग में उतरे वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 4 गेंदों का सामना करने के बाद संदीप शर्मा का शिकार बन गए। वैभव ने अपनी इस छोटी सी पारी में कुल 2 छक्के लगाने के साथ 14 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट देखा जाए तो वह 350 का था। ऐसे में इस बात की उम्मीद लगाई जा सकती है कि सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इस सीजन में वैभव के बल्ले से धमाकेदार पारी देखने को मिलेगी।
चंडीगढ़ की टीम ने 6 विकेट से मुकाबले को किया अपने नाम
इस मैच को लेकर बात की जाए तो बिहार की टीम 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 157 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी, जिसमें उनकी तरफ से कप्तान शकीबुल गनी और बिपिन सौरभ के बल्ले से 36-36 रनों की पारी देखने को मिली। वहीं चंडीगढ़ की टीम ने इस मुकाबले में टारगेट का पीछा 18.4 ओवर्स में चार विकेट के नुकसान पर कर लिया, जिसमें मनन वोहरा के बल्ले से बेहतरीन 50 रनों की पारी देखने को मिली। वहीं अब बिहार की टीम सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना अगला मुकाबला मध्य प्रदेश के खिलाफ 28 नवंबर को खेलने मैदान पर उतरेगी।
