बिहार में एक बार फिर सियासी बवाल मच गया है। अब लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने पूर्व IPS अमिताभ कुमार दास पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया है।
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे और और जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ कुमार दास पर बड़ा आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ पटना के सचिवालय थाने में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही उन्होंने एक न्यूज चैनल पर भी गंभीर आरोप लगाया है।
तेज प्रताप ने क्यों ठोका मानहानि का केस?
महुआ सीट से चुनाव हार चुके तेज प्रताप ने अपने X हैंडल पर लिखा, ”पूर्व IPS अमिताभ कुमार दास द्वारा उसके “News Nama Channel” के माध्यम से मेरी छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए अनाप-शनाप, मनगढ़ंत एवं आधारहीन बातों को बोला गया है।”
आगे उन्होंने लिखा है, ”एक पूर्व IPS के द्वारा मेरे निजी एवं परिवार के आंतरिक मुद्दों को लेकर गलत एवं आपत्तिजनक बातों को बोलना बेहद ही दुःखद और माफ करने योग्य नहीं है। इसलिए आज मैंने उदंड प्रवृत्ति रखने वाले इस पूर्व IPS अमिताभ कुमार दास के खिलाफ सचिवालय थाना में शिकायत दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है। ये वही पूर्व IPS अमिताभ कुमार दास है जिसका नाम शबनम कांड में आया था
लालू ने बड़े बेटे को क्यों किया बाहर?
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा सीट पर तीसरे स्थान पर रहे, जहां लोजपा (राम विलास) के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह ने राजद के मुकेश कुमार रौशन को 44,997 मतों से हराकर जीत दर्ज की। तेज प्रताप ने हाल में अपने पिता द्वारा राजद से निष्कासित किए जाने के बाद नई राजनीतिक पार्टी बनाई थी। लालू ने 25 मई को तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से 6 साल के लिए बाहर निकाल दिया।
युवती के साथ ‘रिश्ते’ वाली पोस्ट वायरल
उससे एक दिन पहले तेज प्रताप ने एक युवती के साथ “रिश्ते में होने” की बात स्वीकार की थी। बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट हटा दिया और दावा किया कि उनका अकाउंट “हैक” किया गया था। लालू ने भी तेज प्रताप के “गैरजिम्मेदाराना व्यवहार” को लेकर उनसे सार्वजनिक रूप से दूरी बना ली थी।
