7.1 C
Munich
Sunday, December 7, 2025

AUS vs ENG: मिचेल स्टार्क ने की जसप्रीत बुमराह की बराबरी, जो रूट का विकेट लेते ही पहुंचे नंबर-1 की पोजीशन पर

Must read

AUS vs ENG: ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल में मिचेल स्टार्क ने जैसे ही जो रूट का विकेट हासिल किया तो उन्होंने एक खास मामले में जसप्रीत बुमराह की बराबरी कर ली।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच में एशेज 2025-26 सीरीज का दूसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पकड़ को काफी मजबूत कर लिया था। इंग्लैंड की टीम ने दिन का खेल खत्म होने पर अपनी दूसरी पारी में 134 के स्कोर तक 6 विकेट गंवा दिए थे तो वहीं अभी भी वह कंगारू टीम की पहली पारी की बढ़त से 43 रन पीछे हैं। तीसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क एक बड़ा कारनामा करने में कामयाब रहे जिसमें उन्होंने जसप्रीत बुमराह और पैट कमिंस की बराबरी कर ली।

जो रूट का विकेट बना मिचेल स्टार्क के लिए खास
ब्रिस्बेन के मैदान पर खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट के बल्ले से पहली पारी में शतक देखने को मिला था, जिसके बाद टीम को उनसे दूसरी पारी में बेहतर बल्लेबाजी की उम्मीद थी, लेकिन मिचेल स्टार्क ने इस पर पूरी तरह से पानी फेर दिया। तीसरे दिन के खेल के आखिरी सेशन में स्टार्क ने जो रूट को 15 के निजी स्कोर पर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराने के साथ इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका दिया। इसी के साथ मिचेल स्टार्क अब जो रूट को टेस्ट में सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में जसप्रीत बुमराह और पैट कमिंस के बराबर पहुंच गए हैं। स्टार्क ने टेस्ट में 11वीं बार जो रूट को अपना शिकार बनाया है।

जो रूट को टेस्ट में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह (भारत) – 11 बार
मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) – 11 बार
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) – 11 बार
जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया) – 10 बार
रवींद्र जडेजा (भारत) – 9 बार

ऑस्ट्रेलिया के पास चौथे दिन मुकाबला खत्म करने का मौका
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से उनकी पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली, जिसमें वह 511 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहे। वहीं अब चौथे दिन कंगारू टीम के पास इस मुकाबले को अपने नाम करने का शानदार मौका है। तीसरे दिन का खेल जब खत्म हुआ तो उस इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स और विल जैक्स 4-4 रन बनाकर खेल रहे थे। कंगारू टीम की तरफ से दूसरी पारी में गेंद से माइकल नेसर, मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट हासिल किए।

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article