-1.9 C
Munich
Monday, January 12, 2026

विराट कोहली फिर से बनेंगे नंबर एक बल्लेबाज, रोहित शर्मा को आईसीसी रैंकिंग में होगा जबरदस्त नुकसान!

Must read

रोहित शर्मा की आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज की कुर्सी पर खतरा मंडराने लगा है, इस पर अब विराट कोहली का कब्जा हो सकता है। भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले मैच के बाद समीकरण बदल गए हैं।Virat Kohli vs Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2026 का शानदार आगाज किया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी को बड़ोदरा में खेले गए पहले वनडे मैच को भारत ने चार विकेट से जीतकर सीरीज में लीड बना ली है। अभी दो मैच बाकी हैं। इस बीच सीरीज के दूसरे मैच से पहले एक बड़ा उलटफेर होने की संभावना है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली एक बार फिर से आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर काबिज हो सकते हैं, वहीं रोहित शर्मा को जबरदस्त नुकसान होने की संभावना है। इस पर मोहर तभी लगेगी, जब आईसीसी की ओर से नहीं रैंकिंग जारी कर दी जाएगी।
आईसीसी ने छह दिसंबर के बाद से अभी तक जारी नहीं की है वनडे की रैंकिंग
आईसीसी ने 6 दिसंबर 2025 को आखिरी बार आईसीसी की रैंकिंग अपडेट की थी। इसके बाद कोई वनडे मैच नहीं हुआ, इसलिए इसमें बदलाव की कोई जरूरत ही नहीं थी। लेकिन अब नए साल में पहला वनडे मैच हो गया है, यानी रैंकिंग और रेटिंग में ​बदलाव होगा। आईसीसी को उसे जारी भी करना होगा। जब आखिरी बार रैंकिंग अपडेट की गई थी, तब रोहित शर्मा वनडे में पहले नंबर की कुर्सी पर काबिज थे। उनकी रेटिंग 781 की थी और विराट कोहली 773 की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर नजर आ रहे थे।
रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेल पाए बड़ी पारी
इस बीच जब साल 2026 के पहले वनडे मैच में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने सामने आईं तो उसमें रोहित शर्मा ने अपने ताबड़तोड़ अंदाज में 29 बॉल पर 26 रन बना दिए। इसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे। यानी उन्हें शुरुआत तो मिल गई थी, लेकिन वे उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। वहीं बात अगर विराट कोहली की करें तो वे शतक से तो चूक गए, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने खूब रन बनाए।
विराट कोहली शतक से चूके, फिर भी की दमदार बल्लेबाजी
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में 91 बॉल पर 93 रनों की शानदार पारी खेली, वे सात रन से सेंचुरी से चूक गए। कोहली ने आठ चौके और एक छक्का लगाने में कामयाबी हासिल की। पहली बात तो ये है कि जहां रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट 89.66 का रहा, वहीं विराट कोहली ने 102.20 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। साथ ही कोहली ने रोहित से काफी रन भी ज्यादा बनाए।
विराट कोहली फिर से बन सकते हैं आईसीसी की रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज
अगर पुरानी रैंकिंग पर नजर डालें तो पता चलता है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच केवल आठ ही रेटिंग अंकों का ही अंतर था। जो इस बार जब रैंकिंग आएगी तो उसमें खत्म हो जाएगा और विराट कोहली 800 के करीब की रेटिंग हासिल करने में सफलता हासिल कर सकते हैं। इस बीच पिछली रैंकिंग में तीसरे नंबर पर डेरिल मिचेल थे, जिनकी रेटिंग 766 की है। 11 जनवरी को खेले गए मैच में डेरिल मिचेल ने 71 बॉल पर 84 रनों की पारी खेली। यानी अगर सब कुछ ठीक रहा तो डेरिल मिचेल हो सकता है कि रैंकिंग में दूसरे नंबर पर आ जाएं और रोहित शर्मा को तीसरे नंबर पर जाना पड़े।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 जनवरी यानी बुधवार को खेला जाएगा। यानी जिस दिन आईसीसी की ओर से रैंकिंग अपडेट की जाएगी, उसी दिन मैच भी खेला जाना है। दूसरे मैच के रन इस रैंकिंग में नहीं जुड़ेंगे। अब देखना होगा कि बुधवार को रैंकिंग में क्या उलटफेर होता है और जब दोनों खिलाड़ी फिर से मैदान में उतरेंगे तो उनका प्रदर्शन किस तरह का रहता है।

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article