बाराबंकी जिले में महिला को जबरन बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित पति ने आरोप लगाया है कि उसके परिचित युवक ने उसकी गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर उसकी पत्नी को जबरन भगा लिया। मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार, थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के ग्राम कुटी मजरे बस्ती निवासी पप्पू पुत्र राम आधार ने पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पप्पू का कहना है कि वह पेशे से वाहन चालक है और 4 अक्टूबर 2025 को सुबह करीब 6 बजे अपने मालिक को लेकर निजी कार्य से इलाहाबाद गया हुआ था। इसी दौरान गांव चिलहटा, थाना जहांगीराबाद निवासी सुरेन्द्र कुमार पुत्र रामखेलावन ने मौका पाकर उसकी पत्नी सुधा को बहला-फुसलाकर सुबह करीब 7:30 बजे घर से भगा लिया।
पीड़ित के अनुसार, जब वह बाहर गया हुआ था, तभी आरोपी ने उसकी पत्नी को जबरन उसकी इच्छा के विरुद्ध घर से ले गया। घटना के बाद जब पप्पू को जानकारी हुई तो उसने अपनी पत्नी की काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बाद में ग्राम पपनामऊ, थाना चिनहट, लखनऊ में स्थित एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज सामने आई, जिसमें साफ तौर पर देखा गया कि सुरेन्द्र कुमार मोटरसाइकिल से महिला को लेकर जाता हुआ दिखाई दे रहा है।
पीड़ित ने बताया कि आरोपी को उसकी पत्नी को ले जाते समय कई लोगों ने देखा भी था। जब पप्पू आरोपी के घर ग्राम चिलहटा पहुंचा, तो वहां मौजूद लोगों ने बताया कि सुरेन्द्र किसी महिला को लेकर फरार हो गया है। इससे पीड़ित का शक और गहरा हो गया कि उसकी पत्नी को जबरन अगवा किया गया है।
पीड़ित ने पुलिस को यह भी बताया कि सुरेन्द्र कुमार का उसके गांव में आना-जाना था और वह पहले से ही परिचित था, इसी भरोसे का फायदा उठाकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित ने आशंका जताई है कि उसकी पत्नी के साथ कोई अनहोनी भी हो सकती है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शिकायत को संज्ञान में ले लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है। वहीं पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और उन्होंने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई कर महिला को सुरक्षित बरामद करने की मांग की है।
जिस किसी व्यक्ति को इनके बारे में पता चले वह इस नंबर पर संपर्क करें 9005090204
यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और ग्रामीणों में भी भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद पूरे मामले की सच्चाई सामने लाई जाएगी।
