1.8 C
Munich
Monday, January 19, 2026

राहुल गांधी का इंदौर दौरा आज, पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे, CM मोहन यादव बोले- “ये लाशों पर राजनीति है, जनता सब जानती है”

Must read

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज इंदौर दौरे पर हैं। इस दौरान वह जलकांड से प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे। राहुल गांधी के इस दौरे पर सीएम मोहन यादव ने निशाना साधा है।इंदौर: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश के इंदौर का दौरा करेंगे। इस दौरान वह भागीरथपुरा इलाके में पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे और बॉम्बे हॉस्पिटल में भी मरीजों से मिलेंगे। गौरतलब है कि इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से 10 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। क्या है राहुल गांधी का इंदौर कार्यक्रम?
राहुल गांधी शनिवार को इंदौर आ रहे हैं इस दौरान राहुल गांधी करीब तीन घंटे इंदौर में रहकर जलकांड से प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे और उनकी पीड़ा सुनेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, राहुल गांधी सबसे पहले बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचेंगे, जहां वे दूषित पानी से बीमार हुए लोगों का हालचाल जानेंगे। इसके बाद वे भागीरथपुरा क्षेत्र में जलकांड से प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, यह मुलाकात दोपहर 12.45 बजे से 1.45 बजे तक चलेगी।

राहुल गांधी सुबह 9:30 बजे दिल्ली से रवाना होकर 11:00 बजे स्पेशल फ्लाइट से इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 11:45 बजे मुंबई हॉस्पिटल पहुंचेंगे और मरीजों से मुलाकात के बाद 12:45 बजे भागीरथपुरा पहुंचेंगे। मीडिया से चर्चा 1:45 बजे और 2:30 बजे इंदौर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

इस दौरान राहुल गांधी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार समेत तमाम कांग्रेस के नेता मौजूद रहेंगे।

CM मोहन यादव ने राहुल गांधी के इंदौर दौरे को लेकर क्या कहा?
राहुल गांधी के इंदौर दौरे पर सीएम मोहन यादव का बयान सामने आया है। मोहन यादव ने कहा, “राहुल गांधी का भागीरथपुरा आना लाशों पर राजनीति है, यह जनता सब जानती है। राहुल गांधी को भागीरथपुरा में हुई घटना के प्रति कोई सहानुभूति नहीं है। 15 दिन हो गए, आज इस मुद्दे को उठाने का हक नहीं है।

मोहन यादव ने कहा, “हमने भागीरथपुरा घटना के बाद घायलों की बीमारी का इलाज कराया, जवाबदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की और IAS को सस्पेंड किया। राहुल गांधी को विपक्ष का रोल करना हो करें, वह हिमाचल जाएं, कर्नाटक जाएं, जहां-जहां उनकी सरकारे हैं। कर्नाटक में 2 महीने पहले लोग मारे गए, राहुल गांधी कर्नाटक जाएं, वहां धरना दें।”

मोहन यादव ने कहा, “कांग्रेस लगातार मध्य प्रदेश में सत्ता से बाहर है इसलिए वह (राहुल) अपना आधार ढूंढने आ रहे हैं। उनको भागीरथपुरा में हुई घटना के प्रति कोई सहानुभूति भी नहीं है। बड़े दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि जब सब कुछ सामान्य हो गया, तब राहुल गांधी को समय मिला। आज 15 दिन हो गए, आज राहुल गांधी को इस मुद्दे को उठाने का क्या हक है।”

मोहन यादव ने कहा, “शुद्ध नर्मदा का पानी मिले, इसके लिए हमने कई प्रकार की अलग-अलग SOP जारी की हैं और कई प्रकार की जांच की।”

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article