-3.3 C
Munich
Saturday, January 24, 2026

सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट में बन गए इस मामले में सबसे तेज भारतीय, पहले टी20 में बल्ले से रचा दिया इतिहास

Must read

IND vs NZ: भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के बल्ले से न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में बल्ले से 22 गेंदों में 32 रनों की पारी देखने को मिली। वहीं उन्होंने इस मैच में अपने टी20 करियर में एक बड़ा मुकाम भी हासिल कर लिया।भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के नजरिए से काफी अहम है। इस सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर खेला गया। टीम इंडिया की तरफ से सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें उन्होंने मैच को 48 रनों से अपने नाम करने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली। वहीं सभी की नजरें इस मैच में कप्तान सूर्यकुमार के बल्लेबाजी प्रदर्शन पर टिकी हुई थी, जिसमें उन्होंने 22 गेंदों का सामना करने के साथ 32 रनों की पारी अहम समय पर खेली जिसमें वह एक बड़ा कारनामा भी करने में कामयाब रहे।सूर्या 9000 टी20 रन पूरे करने वाले बने सबसे तेज भारतीय
सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में अपनी 32 रनों की शानदार पारी के दम पर टी20 क्रिकेट में अपने 9000 रन भी पूरे कर लिए, जिसमें वह इस मुकाम तक पहुंचने के मामले में सबसे तेज भारतीय बन गए हैं, जिसमें उनसे पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन ने ये कारनामा किया था, लेकिन सूर्या ने सभी को पीछे छोड़ने के साथ नया इतिहास रच दिया। वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में देखा जाए तो सूर्यकुमार यादव 9000 रन सबसे कम गेंदों में पूरे करने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं, जिसमें उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को इस लिस्ट में पीछे छोड़ा है। टी20 क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में 9000 रन आंद्रे रसेल ने पूरे किए थे, जिन्होंने सिर्फ 5321 गेंदों में इस मुकाम को हासिल किया था। वहीं सूर्यकुमार यादव को लेकर बात की जाए तो उन्होंने इस मुकाम को 5911 गेंदों में हासिल किया। वहीं ग्लेन मैक्सवेल अब इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 9000 रन 5915 गेंदों में पूरा किया था।

मैंने पिछले 2 से 3 हफ्ते काफी अच्छी बैटिंग की
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने अपनी बैटिंग को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि जब मैं बैटिंग करने गया तो मुझे काफी अच्छा लगा। मेले लिए बल्लेबाजी करने का वह काफी अच्छा समय था क्योंकि वहां हालात दबाव वाली थी। मैं नेट्स में काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं और मैच में बस समय की बात है कि कुछ गेंदें खेलूं और उसी तरह से बल्लेबाजी करूं। मैंने इस मैच में जो भी स्ट्रोक्स खेले वह पिछले 2 से तीन हफ्तों से नेट्स में उनकी काफी अच्छी प्रैक्टिस कर रहा था। मैंने इस सीरीज में खेलने से पहले कुछ प्रैक्टिस मैच भी खेले हैं जिससे मैं काफी अच्छा भी महसूस कर रहा था।

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article