5.6 C
Munich
Friday, January 30, 2026

अजित पवार की दरियादिली! 20 दिन पहले ही प्रोटोकॉल तोड़कर ऐसे की थी घायल की मदद

Must read

अजित पवार ने अपने निधन से 20 दिन पहले प्रोटोकॉल तोड़कर घायल की मदद की थी। उसको अपना काफिला रोककर अस्पताल पहुंचवाया था। इस पूरी घटना के बारे में जानें। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का आज (बुधवार को) बारामती में निधन हो गया। बारामती में एयर स्ट्रिप के पास हुए प्लेन क्रैश में उनकी जान चली गई है। अजित पवार सहित प्लेन में बैठे सभी 5 लोगों की मौत हो गई। उनके परिजन और समर्थक इस खबर को सुनकर शॉक में हैं। इस बीच, अजित पवार से जुड़ी उस खबर की खूब चर्चा हो रही है जब 20 दिन पहले ही यानी 8 जनवरी को सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मदद की थी। इस आर्टिकल में उस घटना के बारे में जानिए।
पुणे में घायल को पहुंचवाया था अस्पताल
जान लें कि 8 जनवरी को अजित पवार का मानवीय दृष्टिकोण को दिखा था। उस दिन सुबह के वक्त पुणे के रेंज हिल एरिया में एक सड़क दुर्घटना हो गई थी। इसको देखकर अजित पवार ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए अपना काफिला रोक दिया था। इतना ही नहीं, मौके पर घायल युवक की तुरंत मदद की थी। उसको तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचवाया था।
प्रोटोकॉल तोड़कर की थी मदद
अजित पवार अपने पहले से तय कार्यक्रम में जाने के लिए इस इलाके से निकल रहे थे। लेकिन उन्होंने इससे ज्यादा जरूरी घायल की मदद करना समझा और प्रोटोकॉल तोड़कर उसे इलाज के लिए पहुंचवाया था। उस दिन अजित पवार पुणे स्थित अपने निवास ‘जिजाई’ से पिंपरी-चिंचवड की तरफ जा रहे थे, तब उन्होंने सड़क पर एक बाइक सवार को दुर्घटना के बाद जख्मी हालत में देखा था।
आज निधन पर उनके समर्थक कर रहे याद
सोशल मीडिया पर तब उनकी इस मदद की काफी तारीफ हुई थी। जान लें कि अजित पवार के साथ भयानक हादसा हुआ। उनका प्लेन बारामती में एयर स्ट्रिप पर लैंड नहीं हो पाया और पास की चट्टान पर टकरा गया। यह हादसा इतना भयानक था कि प्लेन के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल से जो वीडियो सामने आया है, उसमें सिर्फ प्लेन की टेल और एक पंख नजर आ रहा है। अजित पवार के निधन से उनके समर्थक दुखी हैं और उनको याद कर रहे हैं।

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article