11.9 C
Munich
Thursday, October 16, 2025

दरभंगा -बागमती नदी में मंगलवार को मगरमच्छ देखा गया. इससे इलाके में हड़कंप मच गया

Must read

दरभंगा हायाघाट. बागमती नदी में मंगलवार को मगरमच्छ देखा गया. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों की भीड़ जमा हो गयी. बताया जाता है कि हल्की बारिश हो रही थी. उसी समय मगरमच्छ पानी के उपर आया, जिसे राह चलते एक व्यक्ति ने देखा. उसका वीडियो बना सोशल मीडिया पर डाल दिया. यह तेजी से वायरल हो रहा है. यह मगरमच्छ अकराहा पुल के नीचे निकला था. हांलाकि प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. मगरमच्छ को देखे जाने के बाद नदी में स्नान करने वाले लोग व मवेशियों को पानी पिलाने वाले पशुपालकों में दहशत फैल गया है. वार्ड पार्षद विकास कुमार सिंह ने बताया कि दो महीने पहले भी मगरमच्छ दिखा था. इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी थी. वन विभाग की टीम रेस्क्यू के लिए आयी भी, लेकिन मगरमच्छ पकड़ में नहीं आ सका. लगता है मगरमच्छ ने इस एरिया में कहीं अपना सुरक्षित ठिकाना बना लिया है, इसलिए बार-बार दिखता है.
#हायाघाट #बागमतीनदी #मगरमच्छदिखा #वनविभाग #अकराहापुल #मगरमच्छसेदहशत #दरभंगाखबर #प्राकृतिकखतरा #स्थानीयसमाचार
#जलजीवसंरक्षण #रेस्क्यूऑपरेशन

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article