6.9 C
Munich
Friday, October 17, 2025

दरभंगा समाचार – लहेरियासराय से अपहृता बरामद

Must read

बहेड़ी. स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की देर शाम थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृता लड़की को लहेरियासराय से बरामद कर लिया. बता दें कि थाना क्षेत्र के एक गांव के एक व्यक्ति ने अपनी लड़की का अपहरण कर लेने का आरोप लगाते हुए लक्ष्मीपुर निवासी दिलखुश कुमार मंडल, फूलबाबू मंडल व उसकी पत्नी पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि बरामद लड़की को 164 के तहत बयान के लिए बुधवार को न्यायालय भेज दिया गया है. लड़की के बयान के आलोक में आगे की कार्रवाई की जायेगी.

स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की देर शाम थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृता लड़की को लहेरियासराय से बरामद कर लिया.

लापता महिला को घर से ही पुलिस ने किया बरामद
बहेड़ी. स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की देर शाम एक लापता महिला को उसके घर से बरामद कर बुधवार को न्यायालय भेज दिया. थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि बिठौली निवासी सरवर हुसैन ने मानसिक रूप से बीमार पत्नी के लापता होने को लेकर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने उसे घर से बरामद किया है. बुधवार को महिला को न्यायालय भेज दिया गया.

#अपहरण_मामला, #लड़की_बरामद, #न्यायालय_भेजा_गया, #पुलिस_कार्रवाई, #लापता_महिला
#KidnappingCase, #GirlRecovered, #SentToCourt, #PoliceInvestigation, #MissingWoman

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article