20.3 C
Munich
Wednesday, April 23, 2025

यातायात तोड़ने वालों को आर्टिफिसियल इंटलिजेंस (एआई) की मदद से पहचाना जायेगा.

Must read

समस्तीपुर : जिले में अब सड़क पर यातायात तोड़ने वालों को आर्टिफिसियल इंटलिजेंस (एआई) की मदद से पहचाना जायेगा. इसके जरिये यातायात व्यवस्था को भी ठीक किया जायेगा. फिलवक्त इसके लिए चार जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के गाड़ी चलाने वाले से लेकर ट्रैफिक के नियम तोड़ने वाले कैमरे की जद में आ जायेंगे. इतना ही नहीं ओवरस्पीडिंग, रेड लाइट जंप करने, रैश ड्राइविंग, ओवरलोडिंग, बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन चलाना, गलत दिशा में वाहन चलाने वाले पर भी एआई के जरिये कार्रवाई होगी. यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर सीसीटीवी के माध्यम से ऑटोमेटेड चालान कटेगा. कैमरे वाहन के नंबर प्लेट को स्वचालित रूप से स्कैन करेंगे, किसी भी प्रकार के यातायात नियमों के उल्लंघन की स्थिति में सिस्टम स्वत: चालान तैयार कर संबंधित वाहन स्वामी के पते पर भेजेगा. विदित हो कि जिले में औसतन हर दिन एक व्यक्ति की मौत सड़क दुर्घटना में हो रही है. वहीं लोग गंभीर रूप से जख्मी भी रहे है. ट्रैफिक नियम को तो अपना अधिकार समझकर तोड़ते हैं. जिधर से जगह मिली गाड़ी घुसा देते हैं. अपने लेन में चलना भी मुनासिब नहीं समझते हैं. बाइक पर बिना हेलमेट व ट्रिपल लोडिंग तो फैशन बन गया है. चार चक्का वाले सीट बेल्ट लगाना अपनी प्रतिष्ठा के खिलाफ समझते हैं. किशाेर व युवा सड़क पर लहेरिया कट बाइक चलाते हैं. गति सीमा का तो अधिकांश वाहन चालक पालन भी नहीं करते हैं. लेकिन, अब विभाग का एआई सिस्टम पर ऐसे वाहन चालकों को सबक सिखायेगा.
- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article