बताया जा रहा है कि पूर्व में भी मो सद्दाम ने महिला के साथ गाली-गलौज और मारपीट की थी. हाल ही में मुखिया पति द्वारा जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कराया गया था, जिसके चलते रौशन यादव फिलहाल जेल में बंद है.
मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज इलाके में एक मुखिया पति का आतंक मचा हुआ है. यहां मुखिया पति ने घर में घुसकर महिला का मर्डर कर दिया है. सुनीता कुमारी नामक महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी गई है. हत्या का आरोप पंचायत मुखिया नुसरत प्रवीण के पति मो सद्दाम और उसके साथियों पर है. पुलिस को इस वारदात की सूचना दी गयी है. मौके पर पहुंच कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मुखिया पति पर हत्या का आरोप
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बराही आनंदपुरा पंचायत में रौशन यादव की 30 वर्षीय पत्नी सुनीता कुमारी की निर्मम हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि घटना उस समय हुई जब सुनीता घर में अकेली थी. हत्या का आरोप पंचायत की मुखिया नुसरत प्रवीण के पति मो सद्दाम और उसके कुछ साथियों पर लगाया जा रहा है.
दोनों परिवारों के बीच था पुराना विवाद
बताया जाता है कि रौशन यादव और मो सद्दाम के बीच पहले से विवाद चल रहा था. रौशन यादव फ़िलहाल जेल में है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि पूर्व में भी मो सद्दाम ने महिला के साथ गाली-गलौज और मारपीट की थी. हाल ही में मुखिया पति द्वारा जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कराया गया था, जिसके चलते रौशन यादव फिलहाल जेल में बंद है.