3.3 C
Munich
Wednesday, October 15, 2025

इस जिले में 3 नए पुलों का प्रस्ताव, 70 KM की दूरी 16 KM में होगी तय

Must read

बिहार के बेगूसराय में तीन पीपा पुल के निर्माण को लेकर डीएम ने पथ निर्माण विभाग को प्रस्ताव भेजा है. इन पुलों के निर्माण में करीब 71.28 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत बताई गई है

बिहार के बेगूसराय जिले के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. जिले में गंगा नदी पर तीन पीपा पुल बनाए जाने का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है. यह प्रस्ताव डीएम तुषार सिंगला ने पथ निर्माण विभाग को भेजा है. प्रस्ताव के तहत मटिहानी प्रखंड को शाम्हो प्रखंड, अयोध्या घाट को बाढ़ प्रखंड और झमटिया घाट को बाढ़ प्रखंड से जोड़ने के लिए तीन पुलों का निर्माण किए जाने की बात कही गई है. प्रस्ताव की अनुमानित लागत 71.82 करोड़ रुपये बताई गई है. इन तीन पुलों के बन जाने से बेगूसराय और पटना के बीच की दूरी कम हो जाएगी. इससे बेगूसराय से राजधानी पटना आने-जाने में समय का बचत होगा. साथ ही इन पुलों के निर्माण से दियारा क्षेत्र समेत आसपास के इलाकों में आवागमन आसान हो जाएगा.

70 KM से 16 KM पर आ जाएगी दूरी

वर्तमान समय में शाम्हो प्रखंड के लोगों को बेगूसराय जिला मुख्यालय जाने के लिए सूर्यगढ़ा, लखीसराय, बड़हिया, हथीदह, राजेंद्र पुल होते हुए लगभग 70 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. इसके लिए लोगों को दो घंटे की यात्रा करनी पड़ती है. पीपा पुल बनने के बाद यह दूरी घटकर मात्र 16 किलोमीटर रह जाएगी.

पटना की दूरी हो जाएगी कम

इसके साथ ही तेघड़ा प्रखंड के लोगों को राजधानी पटना जाने के लिए वर्तमान में 127 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती है, इसके लिए तीन से चार घंटे का समय लगता है. अयोध्या घाट पर पीपा पुल बनने के बाद यह दूरी घटकर लगभग आधा यानी करीब 67 किलोमीटर हो जाएगी, जिससे लोगों को समय और ईंधन दोनों की बचत होगी.

ठीक इसी तरह, बछवाड़ा प्रखंड के लोगों को पटना जाने के लिए लगभग 140 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है, जिसमें चार से पांच घंटे का समय लगता है. झमटिया घाट पर पीपा पुल बनने से यह दूरी घटकर मात्र 60 किलोमीटर रह जाएगी, जिससे यात्रा भी सुगम होगी और लोगों समय भी बचेगा.

दियारा क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे

बेगूसराय के शाम्हो, मटिहानी, तेघड़ा और बछवाड़ा प्रखंड को पटना जिला के बाढ़ प्रखंड से जोड़ने के इस प्रस्ताव से न केवल लोगों को यात्रा के एंगल से लाभ होगा बल्कि क्षेत्र में आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा. दूरी कम होने से दियारा क्षेत्र के लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और व्यापार में भी विस्तार होगा. बेगूसराय डीएम की तरफ से भेजे गए प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद जल्द ही पुलों का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article