लखीसराय. बालिका विद्यापीठ के शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शुभारंभ गुरुवार को विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया गया. इस दौरान विद्यालय में आध्यात्मिक वातावरण व्याप्त रहा. पूजा काआयोजन विद्यालय के पूर्व सचिव स्व. डॉ कुमार शरद चंद्र की धर्मपत्नी उषा शर्मा के सौजन्य से संपन्न हुआ. पूजन कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य किसलय ठाकुर एवं प्राचार्य कविता सिंह ने संयुक्त रूप से किया. धार्मिक विधि विधान से संपन्न इस कार्यक्रम में विद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रमोद कुमार पांडेय एवं शिक्षक सुधांशु कुमार ने पंडित एवं पुरोहित की भूमिका निभाते हुए पूजा संपन्न करायी. मौके पर विद्यालय मैनेजर संजीव श्रीवास्तव लेखा शाखा प्रमुख राजीव कुमार, सीबीएसई इंचार्ज गणेश कुमार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे. वहीं कार्यक्रम में विद्यार्थी एवं अभिभावक भी सम्मलित हुए. पूजा के उपरांत सभी उपस्थित को प्रसाद वितरण किया गया. विद्यालय परिवार ने इस शुभारंभ के मौके पर छात्राओं के उज्जवल भविष्य, उनके सर्वांगीण विकास एवं विद्यालय के उत्तरोतर प्रगति के लिए मंगलकामनाएं की व्यक्त की. साथ ही नये सत्र में शिक्षण के क्षेत्र में गुणवत्ता, नवाचार और विद्यार्थियों के नैतिक व चारित्रिक विकास को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता दोहराई गयी.
कार्यक्रम में विद्यार्थी एवं अभिभावक भी सम्मलित हुए. पूजा के उपरांत सभी उपस्थित को प्रसाद वितरण किया गया.
