13.6 C
Munich
Thursday, November 13, 2025

रोमारियो शेफर्ड और शमार स्प्रिंगर की पारी गई बेकार, पहले T20I में न्यूजीलैंड को मिली रोमांचक जीत

Must read

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 177/9 का स्कोर बनाया था। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 19.5 ओवर में 168 रन का स्कोर ही बना पाई।

वेस्टइंडीज की टीम इस वक्त ऑलफॉर्मेट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच दौरे की शुरुआत टी-20 सीरीज से हुई, जहां सीरीज का तीसरा मैच नेल्सन के ओवल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में कीवी टीम को अंत में 9 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। इस मैच में न्यूजीलैंड टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 19.5 ओवर में 168 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। विंडीज टीम की तरफ से रोमारियो शेफर्ड और शमार स्प्रिंगर ने कुछ अच्छी पारियां खेली लेकिन अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। पांच मैचों की इस सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम फिलहाल 2-1 से आगे है।

न्यूजीलैंड की तरफ से डेवोन कॉनवे ने लगाया अर्धशतक
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 177 रन बनाए। टिम रॉबिनसन और डेवोन कॉनवे के बीच पहले विकेट के लिए 5.5 ओवर में 47 रन की साझेदारी हुई, दोनों ने मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दी। रॉबिनसन 21 गेंदों में 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद कॉनवे ने रचिन रवींद्र के साथ दूसरे विकेट के लिए 28 गेंदों में 50 रन की साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। रचिन 15 गेंदों में 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि कॉनवे ने 34 गेंदों में 6 चौके और दो सिक्स की मदद से 56 रन बनाकर आउट हुए। इनके अलावा, डेरिल मिचेल ने 41 रन का योगदान दिया। विपक्षी टीम की ओर से मैथ्यू फोर्ड और जेसन होल्डर ने 2-2 विकेट हासिल किए, जबकि रोमारियो शेफर्ड और शमर स्प्रिंगर ने 1-1 विकेट निकाला।

वेस्टइंडीज के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हुए फ्लॉप

इसके जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 19.5 ओवरों में 168 रन पर सिमट गई। रन चेज के दौरान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज आमिर जंगू महज 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान शाई होप (1) भी पवेलियन लौट गए। 15 के स्कोर तक टीम 2 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से एकीम ऑगस्टे ने एलिक अथनाजे ने तीसरे विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की। अथानाजे 23 गेंदों में 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे। शेफर्ड ने शमर स्प्रिंगर के साथ 9वें विकेट के लिए 39 गेंदों में 78 रन की साझेदार की। शेफर्ड 34 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्के की मदद से 49 रन बनाकर आउट हुए, वहीं स्प्रिंगर ने 20 गेंदों में 39 रन की तूफानी पारी खेली। न्यूजीलैंड की ओर से जैकब डफी और ईश सोढ़ी ने 3-3 विकेट हासिल किए। वेस्टइंडीज ने ऑकलैंड में खेले गए पहले टी20 मैच को 7 रन से अपने नाम किया था। इसके बाद इसी मैदान पर न्यूजीलैंड ने दूसरे टी20 मैच में शानदार वापसी करते हुए 3 रन से जीत दर्ज की थी।

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article