5.7 C
Munich
Monday, January 12, 2026

न्यूजीलैंड सीरीज में रोहित शर्मा कर सकते हैं बड़ा कारनामा, इस मामले में तेंदुलकर और गेल को छोड़ देंगे पीछे

Must read

न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में रोहित शर्मा के पास बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। इस वक्त रोहित वनडे क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आगाज 11 जनवरी से हो रहा है। इस सीरीज में टीम इंडिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास एक दो नहीं बल्कि कई रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। वनडे सीरीज का पहला मैच वडोदरा में खेला जाएगा। इस मैच में रोहित शर्मा के पास सचिन तेंदुलकर का एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।
सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ सकते हैं रोहित शर्मा
इंटरनेशनल क्रिकेट में ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर के नाम है। वॉर्नर ने 49 शतक लगाए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर का नाम है। दोनों ही खिलाड़ियों के नाम 45-45 शतक दर्ज हैं। ऐसे में रोहित अगर न्यूजीलैंड सीरीज में एक और शतक लगाते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे और ओवरऑल लिस्ट में वह दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।
रोहित के निशाने पर क्रिस गेल का बहुत बड़ा रिकॉर्डतीनों फॉर्मेट को मिलाकर रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में 648 सिक्स लगा चुके हैं। ऐसे में वह आगामी मैच में अगर दो सिक्स और लगा लेते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 650 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। इसके साथ ही रोहित यदि पहले वनडे में दो छक्के लगाने में कामयाब रहते हैं तो बतौर ओपनर वनडे में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इस समय क्रिस गेल ने बतौर ओपनर वनडे में 328 छक्के लगाए हैं.वहीं, रोहित के नाम बतौर ओपनर वनडे में अबतक कुल 327 छक्के दर्ज है।
वनडे क्रिकेट में कैसा रहा है रोहित का रिकॉर्ड?
वनडे फॉर्मेट में रोहित के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने अबतक 279 वनडे मैच खेले हैं और वहां उन्होंने 11516 रन बनाए हैं, जिसमें तीन दोहरे शतक शामिल हैं। 2022 से 2025 तक हिटमैन ने वनडे फॉर्मेट में भारत की कप्तानी की है, हाल ही में रोहित विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे और सिक्किम के खिलाफ मैच में 37वां लिस्ट ए शतक लगाया था। उस मैच में उन्होंने 93 गेंदों में 155 रन की पारी खेली थी। अब फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भी हिट मैन का जलवा देखने को मिलेगा।

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article