-0.3 C
Munich
Monday, January 12, 2026

शादी से कुछ घंटे पहले शख्स की रोडवेज बस की टक्कर से हुई मौत, नाराज थे परिजन; जांच में जुटी पुलिस

Must read

केरल में एक युवक की शादी से कुछ घंटे पहले एक सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक की सोमवार सुबह शादी होनी थी, जबकि देर रात एक बजे रोडवेज बस से उसकी बाइक टकरा गई। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।तिरुवनंतपुरम: केरल के तिरुवनंतपुरम में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां एक युवक की शादी से कुछ घंटे पहले ही सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक युवक सोमवार की सुबह मंदिर में शादी करने वाला था। इससे पहले ही रात करीब एक बजे एक रोडवेज बस की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। युवक श्रीकार्यम इलाके में एक बाइक से जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया।
सुबह होनी थी शादी, रात में एक्सीडेंट
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान चेम्पाझंथी चेल्लमंगलम निवासी राजेश के रूप में हुई है। उसकी शादी सोमवार सुबह कट्टैकोनम की एक महिला से एक मंदिर में होनी थी। पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना रविवार देर रात करीब एक बजे पंगप्पारा मंगुझी में हुई, जब मोटरसाइकिल इलेक्ट्रिक बस से टकरा गई। यह बस कनियापुरम डिपो में चार्ज होने के बाद विकास भवन की ओर जा रही थी। श्रीकार्यम पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। रिश्तेदार के घर से लौटते समय हुआ हादसा
अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच पूरी होने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक, युगल के परिवार कथित तौर पर इस रिश्ते के खिलाफ थे, जिसके चलते दोनों ने मंदिर में विवाह करने और उसका पंजीकरण कराने का फैसला किया था। उन्होंने चंथाविला में एक मकान भी किराये पर लिया था। यह दुर्घटना उस समय हुई जब राजेश एक रिश्तेदार के घर से लौट रहा था। पुलिस ने बताया कि उसे सिर में गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर में मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article