13.6 C
Munich
Thursday, November 13, 2025

Ashes 2025: पर्थ टेस्ट से पहले बढ़ सकती है ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें, हेजलवुड और सीन एबॉट हुए चोटिल

Must read

Ashes 2025: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 21 नवंबर से आगामी एशेज टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के स्टेडियम में खेला जाएगा, इस मैच से पहले मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2025 टेस्ट सीरीज का आगाज 21 नवंबर से होगा, जिसमें दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला पर्थ के स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम इस टेस्ट सीरीज को खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है, जिसमें वह अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में लगी हुई है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड में शामिल प्लेयर्स घरेलू शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में अभी खेल रहे हैं, जिसमें पर्थ टेस्ट मैच शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। मेजबान टीम के 2 अहम खिलाड़ी जोश हेजलवुड और सीन एबॉट के पर्थ टेस्ट मैच से पहले चोटिल होने को लेकर खबरें सामने आई हैं।

पैट कमिंस ने हेजलवुड और सीन एबॉट की फिटनेस को लेकर दिया अपडेट
इंग्लैंड के खिलाफ आगामी एशेज टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पैट कमिंस की जगह पर ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी स्टीव स्मिथ संभाल रहे हैं। वहीं कमिंस ने जोश हेजलवुड और सीन एबॉट की फिटनेस को लेकर अपडेट दिया है, जिसमें ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार कमिंस ने कहा कि दोनों को स्कैन के लिए लेकर जाया गया है, जिसमें अभी मुझे इसकी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। मुझे लगता है जोश हेजलवुड जब स्कैन कराकर बाहर आया तो काफी ठीक था, जिससे मुझे उम्मीद है कि वह ठीक होगा। वहीं सीन एबॉट को लेकर अभी मुझे ज्यादा यकीन नहीं है और उसकी चोट को लेकर अभी और आकलन किया जाना बाकी है। अभी टेस्ट सीरीज को शुरू होने में एक हफ्ते का समय बाकी है, इसलिए मैं हमेशा सावधानी बरतने की सलाह देता हूं।

पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का रह सकता है ये गेंदबाजी अटैक
एशेज 2025 के पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने नियमित कप्तान पैट कमिंस के बिना खेलने उतरेगी। वहीं उनके गेंदबाजी अटैक को लेकर बात की जाए तो उसमें मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, जोश हेजलवुड के अलावा नाथन लियोन जिम्मेदारी संभालेंगे। इसमें लियोन, बोलैंड और स्टार्क भी अभी शेफील्ड शील्ड में मुकाबला खेल रहे हैं। इसके अलावा अनकैप्ड तेज गेंदबाज ब्रैंडन डॉजेट भी ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड का हिस्सा हैं, जिन्होंने तस्मानिया के खिलाफ मुकाबले में 66 रन देकर 5 विकेट हासिल किए हैं। अभी एशेज की ट्रॉफी ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास है, जिसमें उनकी कोशिश इसे बरकरार रखने पर रहने वाली हैं।

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article