हार्दिक पांड्या आने वाले दिनों में टी-20 एशिया कप में खेलते हुए नजर आएंगे। उनके पास इस टूर्नामेंट में एक नया कीर्तिमान रचने का मौका होगा।
9 सितंबर से एशिया कप 2025 की शुरुआत होने वाली है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का पहला मैच यूएई से 10 सितंबर को होगा। ये टूर्नामेंट दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के पास एक नया कीर्तिमान रचने का मौका होगा। वह 17 रन बनाते ही टी-20 एशिया कप में ऐसा कारनामा करेंगे जो इससे पहले कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया है।
इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे हार्दिक पांड्या
दरअसल हार्दिक पांड्या टी-20 एशिया कप में अब तक 11 विकेट ले चुके हैं और बल्ले से 83 रन बना चुके हैं। अगर हार्दिक पांड्या इस एशिया कप में 17 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 एशिया कप में 10 विकेट और 100 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। उनसे पहले कोई भी खिलाड़ी ये कारनामा नहीं कर पाया है। ऐसे में आगामी एशिया कप में वह 17 रन बनाकर इस खास उपलब्धि को अपने नाम कर सकते हैं।
भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या की भूमिका काफी अहम होगी
आगामी एशिया कप में हार्दिक पांड्या प्लेइंग XI में एक अहम भूमिका निभाएंगे। वह भारत की प्लेइंग XI में दूसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाते हुए दिख सकते हैं। दरअसल यूएई की परिस्थिति स्पिन गेंदबाजी के अनुकूल रहती है। ऐसे में वहां टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव वहां पर दो तेज गेंदबाज और तीन स्पिनर की कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकते हैं।
14 सितंबर को पाकिस्तान से होगा टीम इंडिया का मुकाबला
यूएई के खिलाफ मैच के बाद टीम इंडिया का अगला मुकाबला 14 सितंबर को पाकिस्तान से होगा। वहीं 19 सितंबर को भारतीय टीम का मैच ओमान से होगा। सभी मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ही खेले जाएंगे। अगर टीम इंडिया ओस ग्रुप स्टेज से दो मैच भी जीत लेती है, तो वह आसानी से सुपर-4 स्टेज तक पहुंच जाएंगे। आगामी एशिया कप में टीम इंडिया को ग्रुप ए में रखा गया है। अब देखना ये होगा कि इस एशिया कप में टीम इंडिया किस तरह का प्रदर्शन करती है।