13.6 C
Munich
Thursday, November 13, 2025

IND vs SA: कप्तान शुभमन गिल के पास इतिहास रचने का मौका, 19 साल पुराने रिकॉर्ड को कर सकते हैं ध्वस्त

Must read

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं। कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने के बाद से गिल का बल्ले से अब तक बेहतरीन फॉर्म देखने को मिला है।

भारतीय टीम को 14 नवंबर से घर पर मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल बल्ले से कैसा प्रदर्शन करते हैं इसको लेकर सभी की नजरें रहने वाली हैं। गिल ने इसी साल हुए इंग्लैंड के दौरे से टीम इंडिया की टेस्ट में कप्तानी की जिम्मेदारी को संभाला था और उनका बल्ले से उस सीरीज में काफी शानदार फॉर्म देखने को मिला था। ऐसे में गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी क्रम में काफी अहम भूमिका निभा सकते हैं, जिसमें उनके पास बतौर कप्तान एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम करने का मौका होगा।

रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका
टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान एक साल में सबसे ज्यादा शतकीय पारी खेलने का रिकॉर्ड अभी ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम पर है। पोंटिंग ने साल 2006 में ऑस्ट्रेलिया टीम के टेस्ट कप्तान के तौर पर कुल 10 मैच खेले थे, जिसमें वह 7 शतकीय पारी खेलने में कामयाब हुए थे। वहीं शुभमन गिल को लेकर बात की जाए तो उन्होंने साल 2025 में अब तक 7 टेस्ट मैचों की 13 पारियों में बल्लेबाजी की है और कुल 5 शतक लगाने में कामयाब हुए हैं। ऐसे में शुभमन गिल यदि साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में से तीन में शतक लगाने में कामयाब होते हैं तो वह पोंटिंग के इस 19 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। वहीं गिल यदि सिर्फ एक शतक लगाने में कामयाब होते हैं तो वह भारतीय टेस्ट कप्तान के तौर पर एक साल में सबसे ज्यादा शतकीय पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे, जिसमें वह विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। कोहली ने साल 2017 और 2018 में टेस्ट कप्तान के रूप में 5-5 शतकीय पारियां खेली थी।

अफ्रीका के खिलाफ अब तक ऐसा रहा है गिल का रिकॉर्ड
शुभमन गिल का साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड देखा जाए तो वह कुछ खास अच्छा देखने को नहीं मिला है। अफ्रीकी टीम के खिलाफ गिल ने अब तक 2 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें वह 18.50 के औसत से सिर्फ 74 रन ही बनाने में कामयाब हो सके हैं। गिल ने ये दोनों ही टेस्ट मुकाबले साल 2023 के आखिर में हुए साउथ अफ्रीका के दौरे पर खेले थे। हालांकि उसके बाद से गिल का फॉर्म बल्ले से काफी शानदार देखने को मिला है, जिसमें साल 2025 को लेकर बात की जाए तो गिल 78.83 के बेहतरीन औसत के साथ अब तक 946 रन बना चुके हैं, जिसमें गिल की नजरें इस साल की आखिरी टेस्ट सीरीज को शानदार तरीके से अंत करने पर रहने वाली हैं।

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article