2.8 C
Munich
Monday, January 12, 2026

‘केरल का विकास केवल बीजेपी से ही संभव’, जानिए सबरीमला मामले पर क्या बोले अमित शाह?

Must read

केरल में अमित शाह ने बीजेपी के चुनाव प्रचार का शंखनाद कर दिया है। उन्होंने जहां सबरीमला में सोेने की चोरी को लेकर सत्तारूढ़ वाम गठबंधन पर निशाना साधा वहीं यह भी दावा किया कि केरल का विकास बीजेपी ही कर सकती है।तिरुवनंतपुरम: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी की ओर से केरल चुनाव का शंखनाद कर दिया है। हालिया स्थानीय निकाय चुनावों में तिरुवनंतपुरम नगर निगम में बीजेपी-नीत एनडीए के सत्ता में आने के बाद पहली बार केरल पहुंचे शाह ने पार्टी के “मिशन 2026” कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि केरल का विकास बीजेपी ही कर सकती है। साथ ही शबरिमला से सोना गायब होने के मामले को लेकर रविवार को केरल में सत्तारूढ़ वाम दल पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार असली दोषियों को “बचा रही” है।

अमित शाह ने कहा कि केरल और पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव एक साथ होंगे और दोनों राज्यों में भाजपा सरकार बनाएगी। सीएम पिनराई विजयन पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि जो लोग सबरीमला जैसे पवित्र स्थल की संपत्ति की रक्षा नहीं कर सके, वे जनता की आस्था की भी रक्षा नहीं कर सकते। उन्होंने कहा, “केरल में आस्था की रक्षा केवल बीजेपी ही कर सकती है।”
सबरीमला सोने की चोरी से देश भर के श्रद्धालु चिंतित
शाह के अनुसार, सबरीमला में सोने की चोरी से सिर्फ केरल के लोग नहीं, बल्कि पूरे देश के श्रद्धालु चिंतित हैं। शाह ने कहा कि उन्होंने इस मामले में दर्ज FIR देखी है और जिस तरह से वह लिखी गई है, उससे साफ लगता है कि वह आरोपियों को बचाने के लिए तैयार की गई थी। उन्होंने दावा किया कि वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) से जुड़े दो लोग संदेह के घेरे में हैं और ऐसे में निष्पक्ष जांच संभव नहीं है। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि कांग्रेस को भी दोषमुक्त नहीं किया जा सकता, क्योंकि उसके नेताओं की संलिप्तता के सबूत सामने आए हैं।

तटस्थ जांच एजेंसी को मामला सौंपना चाहिए
अमित शाह ने कहा, “मुख्यमंत्री को यह मामला किसी तटस्थ जांच एजेंसी को सौंप देना चाहिए। बीजेपी इस मुद्दे पर आंदोलन करेगी और घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाएगी। यह लोकतंत्र है, विजयन जी, आपको निष्पक्ष एजेंसी से जांच कराने का आदेश देना होगा।” केरल हाईकोर्ट द्वारा गठित एसआईटी ने इस मामले में सबरीमला तंत्री कंदरारु राजीवरु को गिरफ्तार किया है, जिसके बाद शाह का यह बयान आया है। कार्यकर्ताओं ने पहाड़ की तरह डटकर किया मुकाबला
सत्तारूढ़ मार्क्समवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) और कांग्रेस-नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (UDF) पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, “दुनिया भर में साम्यवाद खत्म हो चुका है और पूरे भारत में कांग्रेस समाप्ति की ओर है।” उन्होंने कहा कि केरल का विकास केवल बीजेपी सरकार के तहत ही संभव है। उन्होंने कहा, “केरल में बीजेपी की जीत आसान नहीं है, लेकिन हम भरसक कोशिस कर रहे हैं।” शाह ने कहा कि पार्टी की यात्रा यहां कठिन रही है, लेकिन कार्यकर्ताओं ने पहाड़ की तरह डटकर मुकाबला किया है।

बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ा
उन्होंने बताया कि केरल में बीजेपी का मत प्रतिशत 2014 में 11 प्रतिशत था, जो 2019 में बढ़कर 16 प्रतिशत और 2024 में करीब 20 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने दावा किया कि 2026 में इसे 30–40 प्रतिशत तक ले जाना संभव है। उन्होंने कहा, “आज तिरुवनंतपुरम में बीजेपी का महापौर है, कल केरल में बीजेपी का सीएम होगा।” अमित शाह ने आरोप लगाया कि LDF और UDF के बीच “मैच फिक्सिंग” है, जिससे राज्य का विकास प्रभावित हुआ है और दोनों मोर्चे एक-दूसरे के भ्रष्टाचार का समर्थन करते हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि पीएफआई, एसडीपीआई और जमात-ए-इस्लामी जैसे संगठन एलडीएफ और यूडीएफ का वोट बैंक हैं और केरल को इन ताकतों से बचाने में केवल बीजेपी सक्षम है।
तीन तलाक का मुद्दा उठाते हुए अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने इसे खत्म करने के लिए कानून बनाया, लेकिन एलडीएफ और यूडीएफ दोनों ने इसका विरोध किया। उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल किया, “क्या मुस्लिम महिलाओं को शांति से जीने का अधिकार नहीं है?” अमित शाह ने कहा कि वक्फ संपत्तियों से जुड़े भ्रष्टाचार को रोकने के लिए केंद्र ने कानून बनाया, लेकिन इसका भी दोनों मोर्चों ने विरोध किया। उन्होंने यह भी कहा कि अच्छा है कि केरल और पश्चिम बंगाल में चुनाव एक साथ हो रहे हैं, वरना कांग्रेस और वामपंथी दलों के बीच गठबंधन हो सकता था।

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article