बॉलीवुड में इन दिनों स्टारकिड्स की धूम है। कुछ फिल्मों में आए बिना भी छाए हुए हैं और इनमें से एक हैं महिमा चौधरी की लाडली बेटी एरियाना। हाल में उन्होंने अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनकी क्यूटनेस लोगों का दिल जीत रही है।
इस साल कई स्टार किड्स ने बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की, लेकिन एक नाम ऐसा है जिसने बिना किसी फिल्म के ही दर्शकों का दिल जीत लिया, वह हैं महिमा चौधरी की बेटी एरियाना चौधरी। वो अलग-अलग मौकों पर स्पॉट की गई और मम्मी संग उनकी झलकियां सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोग उन्हें बार्बी गर्ल कहने लगे। सिर्फ 18 साल की एरियाना ने अपनी सादगी और मुस्कुराहट से सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग बना ली है। उनके वीडियो जैसे ही सामने आते हैं वायरल हो जाते हैं और ठीक ऐसा ही इस बार भी हुआ है।
वीडियो में दिखी क्यूटनेस
मार्च में जब वह अपनी मां महिमा चौधरी के साथ इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म ‘नादानियां’ के प्रीमियर पर नजर आईं तो सबकी निगाहें उन पर टिक गईं। तब से लेकर अब तक, जब भी एरियाना कैमरे के सामने आती हैं उनकी क्यूटनेस और ग्लोइंग पर्सनैलिटी लोगों का ध्यान खींच लेती है। कई लोगों ने तो उनकी तुलना हॉलीवुड स्टार सेलेना गोमेज से भी की है। हाल ही में एरियाना ने इंस्टाग्राम पर अपने स्कूल के दिनों का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया, जिसने फैंस का दिल फिर से जीत लिया। वीडियो में वह अपने एक क्लासमेट के साथ पंजाबी गाने ‘कंगना तेरा नी’ पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं। इसी दौरान पीछे से एक शख्स आता है और वो उनका फोन छीनता है। इसके बाद भी वो अपनी क्यूटनेस दिखाने से नहीं चूकतीं।
फिदा हुए फैंस
वीडियो का कैप्शन था, ‘स्कूल के दिन’। एरियाना नीली यूनिफॉर्म में काजल लगी आंखों और खुले बालों के साथ बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वीडियो के बीच में एक शिक्षक (या स्टाफ मेंबर) उन्हें रिकॉर्डिंग रोकने के लिए कहता है, लेकिन एरियाना ने मुस्कुराते हुए गाने पर लिप-सिंक जारी रखा और कैमरा बंद करने से पहले प्यारा सा एक्सप्रेशन दिया। यही नैचुरल चार्म लोगों को उनका दीवाना बना रहा है। वीडियो के नीचे कमेंट्स की झड़ी लग गई। एक यूजर ने लिखा, ‘मम्मी का छोटा रूप’, जबकि दूसरे ने कहा, ‘एरियाना अपनी मम्मी जैसी है।’ अभिनेता नावेद जाफरी ने भी कमेंट करते हुए लिखा, ‘छोटी महिमा।’ किसी ने लिखा, ‘तुम्हें अपनी खूबसूरती मम्मी से विरासत में मिली है,’ तो एक फैन ने तो यहां तक कह दिया, ‘हम परदेस फिल्म का सीक्वल चाहते हैं, जिसमें बेटी वही रोल निभाए!’
अभी हैं फिल्मों से दूर
कई लोगों ने एरियाना को फिर से इंडियन सेलेना गोमेज कहकर पुकारा। महिमा चौधरी की तरह एरियाना में भी वही मासूमियत और ग्रेस साफ झलकता है। भले ही उन्होंने अभी तक बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया हो, लेकिन उनका चार्म और कॉन्फिडेंस बता रहा है कि जब भी वह फिल्मों में कदम रखेंगी तो लोगों के दिलों पर राज करेंगी। बता दें, हाल ही में उनकी मां ने उनके ग्रैजुएशन डे की तस्वीरें भी पोस्ट की थीं।
