आरबीआई के नीतिगत दर में कटौती, बेहतर नकदी और बैंकों के विनियमन में ढील और आय में सुधार जैसी आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने वाली नीतियों के कारण अनुमान को बढ़ाया गया है।
दिग्गज अमेरिकी ब्रोकरेज कंपनी गोल्डमैन सैक्स ने सोमवार को भारतीय शेयर बाजार को लेकर अपने अनुमान को बढ़ाया है। गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि भारतीय शेयर बाजार में ज्यादा लिवाली से एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 50 इंडेक्स 2026 के अंत तक 14 प्रतिशत बढ़कर 29,000 अंकों तक पहुंच सकता है। इस साल शेयर बाजार के हल्के प्रदर्शन के बाद गोल्डमैन सैक्स ने ये अनुमान जताया है। ब्रोकरेज कंपनी ने कहा कि 2025 में अबतक इक्विटी में ‘मामूली’ 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। जबकि, उभरते बाजारों के लिए ये सबसे मजबूत सालों में से एक रहा है, जिसमें 30 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखी गई है।
दूसरे बाजारों की तुलना में भारतीय बाजार का प्रदर्शन काफी खराब
गोल्डमैन सैक्स ने कहा, ‘‘शेयर बाजार का ये प्रदर्शन, पिछले दो दशकों में सबसे कमजोर है। इसका कारण उच्चतम शुरुआती मूल्यांकन और चक्रीय वृद्धि और लाभ में नरमी का अनुमान रहा।’’ ब्रोकरेज कंपनी ने कहा कि उसने पिछले साल अक्टूबर में इन्हीं कारणों से भारत के बारे में अपने अनुमान को कम कर दिया था और अब वे भारत पर ‘ओवरवेट’ रुख अपना रहा है। गोल्डमैन सैक्स ने कहा, ‘‘जैसे-जैसे साल आगे बढ़ा और आय में कमी आई, शुल्क संबंधी बाधाओं ने धारणा को और बिगाड़ दिया और बड़े पैमाने पर विदेशी संस्थागत निवेशकों (FPI) को जोखिम कम करने को प्रेरित किया। अब हमें लगता है कि आने वाले साल में भारतीय शेयर बाजार बेहतर प्रदर्शन करेगा।’’
विदेशी निवेशकों ने की 30 अरब डॉलर की बिकवाली
आरबीआई के नीतिगत दर में कटौती, बेहतर नकदी और बैंकों के विनियमन में ढील और आय में सुधार जैसी आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने वाली नीतियों के कारण अनुमान को बढ़ाया गया है। उल्लेखनीय रूप से ‘अंडरपोजिशनिंग’ के कारण विदेशी निवेशकों ने 30 अरब डॉलर की बिकवाली की। ब्रोकरेज कंपनी ने कहा कि वे अगले साल के लिए वित्तीय, उपभोक्ता, तेल विपणन कंपनियों और रक्षा क्षेत्र के शेयरों को बेहतर मानता है। बताते चलें कि आज भारतीय बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार बंद किया था। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 319.07 अंकों (0.38%) की बढ़त के साथ 83,535.35 अंकों पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 82.05 अंकों (0.32 प्रतिशत) की तेजी के साथ 25,574.35 अंकों पर बंद हुआ था।
