भोपाल।
माँ वीणापाणि के पावन आशीर्वाद से बसंत पंचमी के शुभ एवं ऐतिहासिक अवसर पर जनरल एम्प्लॉइज वेलफेयर एसोसिएशन (GEWA) के स्थापना दिवस का भव्य, गरिमामय एवं प्रेरणादायी आयोजन भोपाल में अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम GEWA टीम भोपाल एवं LHO टीम के संयुक्त प्रयासों से उच्च सांस्कृतिक गरिमा एवं अनुशासन के साथ आयोजित किया गया।
इस गौरवपूर्ण अवसर पर माननीय विधायक श्री भगवानदास सबनानी जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि मध्य प्रदेश शासन के सांस्कृतिक सलाहकार आदरणीय श्री राम तिवारी जी की विशिष्ट उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और अधिक ऊँचाइयों तक पहुँचाया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए GEWA के महासचिव आदरणीय श्री सुनील तिवारी जी ने समाज के उत्थान, संगठन की भूमिका तथा वर्तमान समय की प्रासंगिक सामाजिक चुनौतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने UGC Act से संबंधित नवीन परिवर्तनों के कारण सामान्य समाज के समक्ष उत्पन्न हो रही विडंबनाओं का उल्लेख करते हुए, उनके समाधान हेतु सामूहिक प्रयास, संवाद एवं एकजुटता का आह्वान किया तथा सकारात्मक सहयोग का आश्वासन भी दिया।
कार्यक्रम की सफलता में GEWA LHO के अध्यक्ष आदरणीय श्री संदीप चंदक जी, भोपाल मॉड्यूल टीम के अध्यक्ष श्री प्रविण सिंह, एवं उप महासचिव श्री आशीष तिवारी जी की सक्रिय सहभागिता, प्रभावी समन्वय एवं कुशल कार्य-आयोजन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनके नेतृत्व और प्रतिबद्ध प्रयासों ने कार्यक्रम को सुव्यवस्थित, अनुकरणीय एवं स्मरणीय बनाने में उल्लेखनीय योगदान दिया।
यह आयोजन केवल एक औपचारिक कार्यक्रम न होकर संस्कृति, सेवा, संगठन और समर्पण का जीवंत उदाहरण बनकर उभरा। उपस्थित गणमान्य नागरिकों, संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने इसे सामाजिक चेतना, एकता और सकारात्मक संवाद को सुदृढ़ करने वाला आयोजन बताया।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए GEWA टीम भोपाल को हृदय से हार्दिक बधाई एवं कोटिशः शुभकामनाएँ।
माँ सरस्वती की कृपा से GEWA निरंतर जनसेवा, सामाजिक एकता और चेतना के पथ पर अग्रसर रहे—यही मंगलकामना है।
