-0.2 C
Munich
Thursday, December 4, 2025

13 साल बाद अपने घर पर Playing 11 से बाहर बैठा स्टार खिलाड़ी, करियर में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा

Must read

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में नाथन लायन को मौका नहीं मिला है। पहले टेस्ट मैच में वह एक भी विकेट नहीं सके थे। इसी वजह से इस मुकाबले में उनकी जगह तेज गेंदबाज को शामिल किया गया है।

Australia vs England 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट ब्रिसबेन के ऐतिहासिक गाबा क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दोनों टीमों की तरफ से प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव किए गए। ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन में बेहतरीन स्पिनर नाथन लायन को मौका नहीं दिया गया है। उनकी जगह तेज गेंदबाज माइकल नेसर को चांस दिया गया है।

नाथन लायन को नहीं मिली जगह
नाथन लायन के करियर में ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ है, जब वह घर पर होने वाले किसी टेस्ट मैच से बाहर बैठे हैं। इससे पहले वह साल 2012 में घरेलू मैदान पर भारत के खिलाफ टेस्ट मैच से बाहर बैठे थे। लायन की गिनती दुनिया के शानदार स्पिनर्स में होती है और उन्होंने अपने दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को कई मैचों में जीत भी दिलाई थी।

ऑस्ट्रेलिया के लिए ले चुके 500 से ज्यादा विकेट
नाथन लायन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए टेस्ट में साल 2011 में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वह टीम की अहम कड़ी बने हुए हैं और उन्होंने अभी तक 140 टेस्ट मैचों में कुल 562 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा उनके नाम पर 29 वनडे विकेट भी दर्ज हैं।

स्टीव स्मिथ ने कही ये बात

दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ ने कहा कि उम्मीद है कि हम अच्छी गेंदबाजी करेंगे। पैट कमिंस फिट हो रहे हैं और उसने सब सही किया है। अगर वह इस मैच में खेलते, यह थोड़ा जोखिम भरा हो सकता था। ट्रेविस हेड ओपनिंग करेंगे और नाथन लायन की जगह माइकल नेसर को शामिल किया जाता है। पिंक बॉल से आप ज्यादातर रात में खेलते हैं। हमें लगता है कि इससे हमें 20 विकेट लेने का सबसे अच्छा मौका मिलेगा। हमने पहले भी अच्छा प्रदर्शन किया है, यह एक नया मैच है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), विल जैक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर

ऑस्ट्रेलिया: जेक वेदरल्ड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), माइकल नेसर, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, ब्रेंडन डॉगेट

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article