15.8 C
Munich
Sunday, April 13, 2025

पटना में खराब मौसम के कारण हवा में चक्कर काटते रहे दो विमान, सैकड़ों यात्रियों की अटकी रही जान

Must read

पटना में गुरुवार की शाम आई तेज आंधी और बारिश ने हवाई यात्राओं को भी प्रभावित कर दिया. कम विजिबिलिटी और तेज हवाओं के कारण दो विमान हवा में घंटों तक चक्कर लगाते रहे. जबकि दो फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा. करीब 340 यात्री घंटों एयरपोर्ट पर फंसे रहे.

गुरुवार को पटना में अचानक बदले मौसम ने हवाई सफर में भी खलल डाल दिया. तेज आंधी और बारिश के चलते पटना एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी घटकर 800 मीटर रह गई और हवा की रफ्तार 40 से 45 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई. इस खराब मौसम का असर विमान संचालन पर भी पड़ा और कई फ्लाइट्स को या तो डायवर्ट करना पड़ा या लंबे समय तक आसमान में चक्कर लगाना पड़ा.

करीब एक घंटे तक हवा में चक्कर लगाते रहे विमान

इंडिगो की कोलकाता-पटना फ्लाइट जैसे ही एयरपोर्ट के ऊपर पहुंची, विजिबिलिटी बेहद कम हो चुकी थी. इससे विमान को करीब एक घंटे तक हवा में चक्कर लगाना पड़ा. पहले से ही देरी से रवाना हुई फ्लाइट ने 3 घंटे 15 मिनट की देरी के बाद रनवे पर लैंडिंग की.

इसी तरह इंडिगो की दिल्ली-पटना फ्लाइट को दोपहर 3 बजे उतरना था, लेकिन खराब मौसम की वजह से इसे पांच बार एयरपोर्ट के आसपास चक्कर लगाने पड़े. अंततः यह विमान 4:20 बजे लैंड कर सका.

फ्लाइट डायवर्ट होने पर यात्रियों की बढ़ी मुसीबत

मौसम के कारण कुल चार जोड़ी फ्लाइट्स प्रभावित हुईं. एयर इंडिया की दिल्ली से आ रही फ्लाइट को वाराणसी और इंडिगो की कोलकाता-पटना फ्लाइट को दुर्गापुर डायवर्ट करना पड़ा. इससे पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई.

करीब 340 यात्री तीन घंटे तक एयरपोर्ट पर फंसे रहे और अनिश्चितता की स्थिति बनी रही. यात्रियों की चिंताओं को देखते हुए एयरपोर्ट प्रशासन ने सूचना प्रसारण और जरूरी इंतजामों की व्यवस्था की, हालांकि असुविधा से लोग परेशान दिखे.

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article