सुलतानगंज में दीन हितैषिणी संस्था सह सार्वजनिक होमियोपैथिक दातव्य चिकित्सालय घाट रोड में होमियोपैथी के जनक डॉ हैनीमैन का जयंती मनायी गयी. हैनीमैन की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित करा नमन किया. कार्यक्रम में डॉक्टरों ने अपने विचार व्यक्त कर होमियोपैथी के जनक पर विस्तार से प्रकाश डाला. मौके पर मनोज जादुका, डॉ अजय मिश्रा, डॉ रामकुमार गुप्ता, डॉ दीपनारायण चौधरी, डॉ रामकृष्ण झा, डॉ अजीत कुमार, डॉ रामकृष्ण झा, किरण कुमारी मौजूद थी.
दीन हितैषिणी संस्था सह सार्वजनिक होमियोपैथिक दातव्य चिकित्सालय घाट रोड में होमियोपैथी के जनक डॉ हैनीमैन का जयंती मनायी गयी.
