9.5 C
Munich
Tuesday, April 22, 2025

बिहार के गया में एक झोंके ने छीनी तीन मासूम जिंदगियां, आंधी-तूफान के कहर से उजड़ गए तीन घर

Must read

गया जिले में गुरुवार की शाम आई तेज आंधी और बारिश ने कहर बरपा दिया. चंद मिनटों की तूफानी तबाही ने तीन परिवारों से उनके अपनों को छीन लिया. दो मासूम बच्चे और एक मां की दर्दनाक मौत ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया.

गया जिले में गुरुवार की शाम आई तेज आंधी और बारिश ने कहर बरपा दिया. चंद मिनटों की तूफानी तबाही ने तीन परिवारों से उनके अपनों को छीन लिया. दो मासूम बच्चे और एक मां की दर्दनाक मौत ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया.

वजीरगंज थाना क्षेत्र के कढ़ौना गांव में 12 वर्षीय मुन्नू चौधरी पर आंधी के दौरान पेड़ गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वह अपनी नानी के घर आया हुआ था. वहीं, मानपुर के दुधैला गांव में ताड़ के पेड़ के नीचे आने से लक्ष्मीनिया देवी की जान चली गई. वह खेत में उपला उठा रही थीं.

मासूम के सिर पर जा गिरी दीवार

टनकुप्पा प्रखंड के मायापुर गांव में 8 साल के विश्वजीत कुमार की दीवार गिरने से दर्दनाक मौत हो गई. तेज हवा के बीच घर लौटते वक्त वह पड़ोसी के घर के पास से गुजर रहा था, तभी ईंट की दीवार गिरकर उसके सिर पर जा गिरी. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. विश्वजीत दो भाइयों में छोटा था.

प्रशासन से राहत की मांग, जनप्रतिनिधियों ने की पहल

घटनाओं की सूचना पर पुलिस और पंचायत प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे. टनकुप्पा की मुखिया अनीता देवी और प्रमुख चिंकी देवी ने शोक-संतप्त परिवारों से मिलकर ढांढस बंधाया और जिला प्रशासन से शीघ्र राहत देने की मांग की. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article