भीम पेमेंट ऐप पर अब UPI Circle सुविधा शुरू हो गई है। इस फीचर के जरिए मुख्य उपयोगकर्ता अपने परिवार के सदस्यों को अपने UPI खाते से जोड़ सकता है और उन्हें भुगतान करने की अनुमति दे सकता है।
डिजिटल पेमेंट की दुनिया में भारत ने एक और बड़ा कदम उठा लिया है। अब यूपीआई सिर्फ पेमेंट का आसान तरीका नहीं, बल्कि घर-परिवार के लिए भी एक साझा डिजिटल वॉलेट बन गया है। BHIM ऐप पर लॉन्च हुई नई यूपीआई सर्किल सुविधा ने उन करोड़ों लोगों के लिए रास्ता खोल दिया है, जो अपने परिवार के बुजुर्गों, बच्चों या ऐसे सदस्यों को डिजिटल भुगतान की सुविधा देना चाहते थे जिनका खुद का बैंक खाता नहीं है। यह फीचर न सिर्फ सुविधाजनक है, बल्कि पूरी तरह सुरक्षित भी है क्योंकि इसका कंट्रोल मुख्य यूपीआई उपयोगकर्ता के हाथ में ही रहेगा।
क्या है नया यूपीआई सर्किल फीचर?
राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) की सहायक कंपनी भीम सर्विसेज लिमिटेड ने यह नई सुविधा शुरू की है, जिसके तहत यूपीआई यूजर्स अपने परिवार के सदस्यों को अपने यूपीआई अकाउंट से पेमेंट करने की अनुमति दे सकते हैं। इसका फायदा विशेष रूप से उन लोगों को मिलेगा जिनके पास बैंक अकाउंट नहीं है, खासकर बुजुर्ग माता-पिता, बच्चे या घर के ऐसे सदस्य जिन्हें कभी-कभी डिजिटल भुगतान की जरूरत पड़ती है।
कैसे मिलेगा फायदा?
नए नियमों के मुताबिक, मुख्य यूपीआई उपयोगकर्ता अपने अकाउंट से जुड़े सदस्यों को हर महीने अधिकतम 15 हजार रुपये तक पेमेंट करने की अनुमति दे सकते हैं। खास बात यह है कि सदस्य को भुगतान करने के लिए हर बार मुख्य यूजर की अनुमति की जरूरत नहीं होगी। एक बार सेटिंग कर देने पर सदस्य स्वतंत्र रूप से पेमेंट कर सकते हैं। इस अनुमति की वैधता अधिकतम 5 साल तक रखी जा सकती है। मुख्य यूजर जब चाहे सदस्य को हटा सकता है, लिमिट बदल सकता है या पूरी तरह से एक्सेस बंद कर सकता है।
मुख्य यूजर के पास रहेगा पूरा कंट्रोल
हर पेमेंट की नोटिफिकेशन मुख्य यूजर्स को तुरंत मिलेगी
वह तय कर सकता है कि सदस्य हर महीने कितना खर्च कर सकता है
सदस्य को जोड़ना या हटाना दोनों पूरी तरह मुख्य अकाउंट होल्डर के हाथ में
पूरी सुरक्षा, क्योंकि बैंक अकाउंट सिर्फ मुख्य यूजर के नाम पर रहेगा
क्यों है यह फीचर गेम-चेंजर?
यह सुविधा उन परिवारों के लिए वरदान साबित होगी जहाँ घर के बुजुर्ग डिजिटल पेमेंट नहीं कर पाते या बच्चों को छोटी मोटी जरूरत के लिए पैसे देने पड़ते हैं। साथ ही, यह फीचर घरेलू खर्चों को मैनेज करने में भी मदद करेगा वो भी बिना बैंक अकाउंट खुलवाए और बिना किसी खतरे के।
