7.1 C
Munich
Monday, October 13, 2025

सारा अली ने पहली बार भाई इब्राहिम के साथ किया रैंप वॉक, बहन पर लुटाया प्यार, स्पेशल बॉन्ड से जीता दिल

Must read

सारा अली खान ने अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ पहली बार डिजाइनर अभिनव मिश्रा के लिए शोस्टॉपर के रूप में रैंप वॉक किया। अब एक्ट्रेस सारा ने इंस्टाग्राम पर बताया कि कैसे इब्राहिम ने उन्हें कहा कि बहन आई लव यू। ये सुनने के बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ पहली बार रैंप वॉक किया, जिसके कारण बी-टाउन के ये दोनों मशहूर स्टार किड्स सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। सारा और इब्राहिम दिल्ली के छतरपुर स्थित संस्कृति ग्रीन्स के हरे-भरे बगीचों में डिजाइनर अभिनव मिश्रा के डिजाइन में अपनी खूबसूरती बिखेरते हुए उनके लिए शोस्टॉपर बने। इस दौरान भाई-बहन की बहुत ही प्यारी बॉन्ड देखने को मिली। इब्राहिम अली खान ने कतान सिल्क से बनी एक शाही शेरवानी पहनी, जिस पर शीशे, रेशम और जरी की बारीक कढ़ाई का काम किया गया था। वहीं, सारा अली खान भी इसी तरह के डिजाइनर लहंगे में दिखीं।

बहन सारा अली पर इब्राहिम ने लुटाया प्यार
इब्राहिम के साथ रैंप पर चलने के एक दिन बाद सारा ने इंस्टाग्राम पर बताया कि कैसे उनके भाई ने सबके सामने उन पर प्यार लुटाया और उन्हें खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने लिखा, ‘@iak के साथ एक यादगार रात, खासकर जब उन्होंने रैंप पर बहन, आई लव यू कहा। @abhinavmishra_ के लिए एक बार फिर से वॉक करना मेरे लिए बहुत मेमोरेबल बन गया है।’

सारा अली के लुक ने लूटी महफिल
सारा ने पोस्ट में बताया, ‘अभिनव के खास हाथ से तैयार किए गए इस मिरर वर्क ने मुझे और खूबसूरत बना दिया। रस्टी ऑरेंज आउटफिट को पहनकर ऐसा लगा जैसे कला, शिल्प और उत्सव की जादुई दुनिया में कदम रख रही हूं। द श्राइन का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं – एक ऐसी रात जो सुंदरता, रोशनी और प्यार से भरी है।’ हाल ही में सारा और इब्राहिम स्पेन में अपनी एक करीबी दोस्त की शादी में शामिल हुए, जहां उनके साथ उनकी मां अमृता सिंह भी थीं। एक्ट्रेस ने शादी के जश्न की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं। सारा ने कैप्शन में लिखा, “ला विदा एस अन मोमेंटो।’

सारा-इब्राहिम ने चुनी पिता की राह
अपने पिता सैफ अली खान और मां अमृता सिंह के नक्शेकदम पर चलते हुए, सारा और इब्राहिम दोनों ने अभिनय में कदम रखा है। सारा ने 2018 में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। वहीं, इब्राहिम इस साल दो ओटीटी रिलीज ‘नादानियां’ और ‘सरजमीन’ में नजर आए हैं।

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article