-1.9 C
Munich
Monday, January 12, 2026

हुजूरपुर में विवाहिता की गला घोंटकर हत्या का आरोप, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बावजूद कार्रवाई नहीं

Must read

मायके वालों ने पुलिस पर पैसे लेकर मामला दबाने का लगाया गंभीर आरोप
बहराइच। हुजूरपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष का आरोप है कि महिला की गला घोंटकर हत्या की गई है, जिसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हुई है, इसके बावजूद पुलिस अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है।
मृतका की शादी करीब 10 वर्ष पूर्व मसूद आलम उर्फ बाबू, पुत्र मंसूर आलम, निवासी सासलमपुर, थाना हुजूरपुर, जनपद बहराइच के साथ हुई थी। परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही महिला को ससुराल में लगातार शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। चरित्र पर शक के नाम पर मारपीट की जाती रही और अंततः उसे घर से निकाल दिया गया।
6 जनवरी 2026 को मायके पक्ष को सूचना मिली, जिसके बाद वे ससुराल पहुंचे तो महिला का शव मिला। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की स्पष्ट बात सामने आई, लेकिन इसके बाद भी न तो एफआईआर दर्ज हुई और न ही किसी की गिरफ्तारी।
मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष ने पुलिस को पैसे देकर अपने पक्ष में कर लिया है, जिस कारण मामले को दबाया जा रहा है। परिजनों का यह भी कहना है कि पुलिस उन पर तहरीर बदलने और मामले को आत्महत्या बताने का दबाव बना रही है। मृतका के भाई ने वीडियो के माध्यम से बताया कि वे थानों के चक्कर काट-काटकर थक चुके हैं, लेकिन आज तक न्याय नहीं मिला और एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई।
पीड़ित परिवार जिला बहराइच का निवासी है और मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है। परिवार का कहना है कि यदि जल्द निष्पक्ष जांच कर दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वे उच्च अधिकारियों और न्यायालय का दरवाजा खटखटाने को मजबूर होंगे।
इस पूरे मामले ने एक बार फिर कानून व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़ित परिवार इंसाफ की आस में प्रशासन की ओर देख रहा है।

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article