रक्सौल.नगर परिषद रक्सौल के सशक्त स्थायी समिति के नव मनोनीत सदस्यों का शपथ ग्रहण 28 मार्च को होगा. नगर सभापति धुरपति देवी के द्वारा जनवरी माह में सशक्त स्थायी समिति की सदस्य अनुरागिनी देवी को सशक्त स्थायी समिति सदस्य पद से हटा दिया गया था और उनकी जगह डिंपल चौरसिया जो कि नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 की पार्षद है, उनका मनोनयन किया गया था. वहीं सशक्त स्थायी समिति के सदस्य वार्ड नंबर 19 के पार्षद सोनू कुमार गुप्ता ने अपना त्यागपत्र सौंपा था, उनकी जगह वार्ड नंबर 6 के पार्षद धनश्याम प्रसाद गुप्ता को सशक्त स्थायी समिति का सदस्य सभापति धूरपति देवी के द्वारा मनोनीत किया गया था. जिसके बाद से इन दोनों नव मनोनीत सदस्यों का शपथ ग्रहण होना था. इस बीच जिला प्रशासन के द्वारा शपथ ग्रहण को लेकर तारीख तय कर दी गयी है. नव मनोनीत सदस्यों को भूमि सुधार उपसमहर्ता रक्सौल (डीसीएलआर) के द्वारा 28 मार्च शुक्रवार के दिन पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी जायेगी. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार ने बताया कि शपथ ग्रहण की तारीख तय हुई है. जिसकी जानकारी सभापति, उप सभापति के साथ-साथ नगर परिषद रक्सौल के सभी पार्षदों को दी गयी है.
नगर परिषद रक्सौल के सशक्त स्थायी समिति के नव मनोनीत सदस्यों का शपथ ग्रहण 28 मार्च को होगा.
