अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर प्रदेश बीजेपी के नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है. उनके जोरदार स्वागत की तैयारी चल रही है. बिहार बीजेपी चीफ ने बताया कि इस दौरे पर क्या-क्या करेंगे.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर शनिवार शाम 7:45 बजे पटना पहुंचेंगे. दूसरे और अंतिम दिन शाह राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के गढ़ गोपालगंज में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरे में गृहमंत्री बिहार को करोड़ों की सौगात भी देंगे. प्रदेश के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने X पर एक पोस्ट के जरिए उनका स्वागत किया है. उन्होंने लिखा, “नव भारत के नव चाणक्य, कुशल संगठनकर्ता, करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत, दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति के प्रतीक, यशस्वी केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री, भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, अमित शाह जी का बिहार की ऐतिहासिक धरती पर हार्दिक स्वागत-अभिनंदन है!”