बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. टॉपर्स की लिस्ट भी सामने आ गई है. लड़कियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. मुजफ्फरपुर में भी जिला स्तर पर टॉप 3 रैंक लड़कियों ने अपने हिस्से रखा है.
बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही टाॅपर लिस्ट (Topper List) भी सामने आ गई है. बोर्ड की तरफ से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है. यह लिस्ट उन छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण को दर्शाती है, जिन्होंने अपनी पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. यह उन छात्रों के लिए प्रेरणा है, जो अपनी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. 10वीं परीक्षा के रिजल्ट में छात्राओं का बोलबाला देखने को मिला है. मुजफ्फरपुर में भी छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन किया है. जिले के टॉप 3 स्टूडेंट की बात करें तो तीनों स्थान पर लड़कियों ने अपना कब्जा जमाया है. बिहार बोर्ड 12वीं टॉपर लिस्ट (Bihar Board BSEB 10th Toppers List 2025) आधिकारिक BSEB वेबसाइट पर उपलब्ध है और आप यहां से भी देख सकते हैं