20.3 C
Munich
Wednesday, April 23, 2025

बिहार में खुलेंगे दो नए पासपोर्ट सेवा केंद्र, मुजफ्फरपुर सहित इन जिलों के लोगों को मिलेगा लाभ

Must read

बिहार में पासपोर्ट सेवाओं का विस्तार होने जा रहा है. विदेश मंत्रालय ने मधुबनी के राजनगर और मुजफ्फरपुर के बखरा में 22 मार्च से दो नए पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) खोलने का फैसला किया है.

विदेश मंत्रालय ने बिहार में दो नए पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) खोलने का फैसला किया है. यह दो नए केंद्र मधुबनी जिले के राजनगर और मुजफ्फरपुर जिले के बखरा में 22 मार्च से शुरू होंगे. इस शुरुआत से स्थानीय लोगों को अपने जिले में ही पासपोर्ट आवेदन की सुविधा मिलेगी, जिससे समय और संसाधनों की भी बचत होगी.

राज्य में अब 37 पासपोर्ट सेवा केंद्र

बता दें कि, राजनगर और बखरा में POPSK खुलने के बाद बिहार में कुल 37 पासपोर्ट सेवा केंद्र हो जाएंगे. इन नए केंद्रों में हर दिन सिर्फ 45 आवेदन ही लिए जाएंगे, हालांकि यह संख्या ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट के आधार पर तय होगी. सीवान स्थित पासपोर्ट केंद्र सबसे अधिक 85 आवेदन प्रतिदिन स्वीकार करता है, जबकि गोपालगंज में यह संख्या 55 के करीब है.

हर लोकसभा क्षेत्र में एक पासपोर्ट केंद्र की योजना

मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि बिहार के सभी 40 लोकसभा क्षेत्रों में कम से कम एक पासपोर्ट सेवा केंद्र हो. जिससे नागरिकों को अपने पासपोर्ट से जुड़े दस्तावेज जमा करने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. यह पहल पासपोर्ट सेवाओं को आसान और सुगम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

स्थानीय लोगों को होगा सीधा लाभ

इस फैसले से मधुबनी और मुजफ्फरपुर सहित आसपास के जिलों के लोगों को भी लाभ होगा. पासपोर्ट बनवाने के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी. अब आवेदकों को अपने ही जिले में यह सुविधा मिलेगी. जिससे विदेश यात्रा, शिक्षा और रोजगार के लिए पासपोर्ट बनवाना आसान होगा.

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article