17.6 C
Munich
Tuesday, April 22, 2025

इंडियन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक निदेशक बिरेंद्र हुए जनसुराज में शामिल

Must read

पार्टी के लिए बिरेंद्र विधानसभा चुनाव में नोखा के प्रत्याशी के लिए करेंगे प्रचार

सासाराम सदर. शहर के इंडियन पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक व समाजसेवी बिरेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत किशोर के समक्ष को जनसुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. रविवार की शाम पटना के मरीन ड्राइव स्थित पार्टी के बिहार सत्याग्रह स्थल पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सदस्यता दिलायी. इस अवसर पर कैमूर जिले के पूर्व जिलाधिकारी और जनसुराज पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह समेत कई पूर्व आइएएस व आइपीएस मौजूद रहे. उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष से कहा कि नोखा क्षेत्र प्रदेश में राइस मिल के लिए गढ़ माना जाता है. जनप्रतिनिधियों ने इस क्षेत्र के विकास के लिए कोई सार्थक प्रयास नहीं किया. इसका खामियाजा व्यवसायियों के साथ-साथ आम लोगों को भी भुगतना पड़ रहा है. पीके प्रदेश में राजनीतिक तौर पर बदलाव चाहते हैं तथा उनकी सोच विकासात्मक है. इसलिए वे अपने समर्थकों के साथ इस पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी नोखा के विकास के लिए क्षेत्र दौरा का आश्वासन दिया है. जहां वे व्यवसायीयों व आम लोगों के की समस्या सुनेंगे. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि राइस मिल का गढ़ माने जाने वाला नोखा की समस्या को सुनेंगे. कैमूर के पूर्व जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने कहा है कि जिस तरह उन्होंने भभुआ को ग्रीन सिटी बनाया है, उसी प्रकार नोखा को भी मिनी पंजाब बनाया जायेगा. कार्यक्रम में देवेंद्र सिंह, राजन सिंह, कुंदन यादव, सुदामा पासवान, रवि रंजन पाठक, पप्पू, संतोष चौधरी, मंटू कुशवाहा, मुआजम हुसैन, कैमूर जिला से बबलू, रिसू, चंदन पांडेय, उमेश राम, रईस, नीशू आदि मौजूद थे.

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article