20.3 C
Munich
Wednesday, April 23, 2025

इंटर रिजल्ट : कॉमर्स में सासाराम की अदिति को राज्य में मिला चौथा स्थान

Must read

माता-पिता व दादी की आंखों से छलके खुशी के आंसू, फल व्यवसायी की बेटी ने मारी बाजी

सासाराम ऑफिस. शहर के बौलिया रोड स्थित निशान सिंह (चूना भट्टा) मुहल्ला की अदिति सोनकर ने इंटरमीडिएट कॉमर्स में बिहार में चौथा स्थान प्राप्त किया है. अदिति ने कुल 500 में से 740 अंक यानी 94 प्रतिशत अंक हासिल किया है. बिहार टॉपर लिस्ट जारी होते ही अदिति व उसके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. हालांकि, अदिति से ज्यादा उनकी माता प्रिया देवी को पूरा भरोसा था कि उनकी बच्ची टॉप करेगी. अदिति ने प्रभात खबर को बताया कि उसके पिता सुनिल सोनकर फल व्यापारी हैं और माता गृहणी हैं. उन्होंने अपनी प्राइमरी से लेकर मैट्रिक तक की पढ़ाई सीबीएसई बोर्ड स्कूल इंटरमीडिएट से की है और इंटर एसपी जैन कॉलेज से किया है. अदिति ने बताया कि अपनी पूरी तैयारी एक निजी ऑनलाइन क्लासेज से की और परीक्षा के अंतिम समय में एक क्रैश कोर्स को ज्वाॅइन कर इस मुकाम को पाया है. वह दिन में करीब छह से सात घंटा पढ़ाई करती थी. अदिति ने छात्रों के लिए कहा कि हर घंटे के लिए एक स्लॉट बनाकर स्टडी करें. हार्ड वर्क करें. मन लगाकर पढ़ें. उन्होंने अभिभावकों से अपील की के मेरे माता-पिता की तरह अपने बच्चे बच्चियों को पढ़ने के लिए समय दें. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के अलावे गुरुजनों, दादी मालती कुंवर, चाचा बिट्टू सोनकर, दोस्त रिया राठौर को दिया है.

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article