17.3 C
Munich
Tuesday, April 22, 2025

नवादा : हाथियों के झुंड को खदेड़ने में जुटे वनकर्मी

Must read

नवादा न्यूज : बुधवार को नहीं दिखा एक भी हाथी, तीन दिन से ग्रामीण भयभीतरजौली. प्रखंड क्षेत्र की हरदिया पंचायत के जंगलों में हाथियों के झुंड को विचरण करते देखे जाने से आसपास के ग्रामीणों में भय का माहौल पिछले तीन दिनों से व्याप्त है. डीएफओ नवादा श्रेष्ठ कुमार कृष्ण के निर्देश पर रेंजर मनोज कुमार के नेतृत्व में वनकर्मी हाथियों के झुंड को जंगल से खदेड़ने में जुटे हुए हैं. जंगल हाथी समेत अन्य जानवरों का घर होता है, जहां पर अतिक्रमण कर झारखंड से आये दर्जनों आदिवासियों ने झोपड़ियां बना ली हैं. नावाडीह व झराही गांव में हाथियों के विचरण से जंगल को अतिक्रमण करने वाले लोगों की झोपड़ियों और खेतों की लगी फसलों के नष्ट होने की सूचना मिल रही है, जबकि रैयती भूमि पर बसे लोगों के घर और खेत अबतक सुरक्षित है. मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों को किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है

रेंजर मनोज कुमार ने बताया कि हाथियों के झुंड को बीते मंगलवार की रात्रि को देखा गया था, जिसे रेस्क्यू टीम की सहायता से गांव से काफी दूर चोरडीहा के जंगल की तरफ भेजा गया था. साथ ही बताया कि ग्रामीणों से जानकारी मिली कि जंगल में विचरण करने वाले 18 हाथियों का झुंड तीन समूह में बंट गया है. वन कर्मियों के लाख प्रयास के बावजूद हाथियों का कोई झुंड बुधवार की सुबह से लेकर शाम तक कहीं दिखाई नहीं दिया है.

ड्रोन से हो रही निगरानी

जंगलों में हाथियों के पदचिह्नों के रास्ते में वनकर्मी कैमरायुक्त ड्रोन से लगातार निगरानी करने में लगे हुए हैं. रेंजर ने बताया कि बुधवार के दिन हाथियों का झुंड नहीं देखा गया है. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि हाथी रजौली क्षेत्र को छोड़ अन्य क्षेत्र में चले गये हैं. हालांकि, वनकर्मी अब भी जंगली क्षेत्रों में नजर बनाये हैं और आसपास के गांवों के लोग भी आपसी एकजुटता का परिचय देते हुए प्रहरी बनकर तटस्थ हैं. उन्होंने कहा कि पूरी रात रेस्क्यू का कार्य किया जायेगा.

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article