नवादा न्यूज : सरकारी भूमि का दाखिल-खारिज न हो, जांच कर कार्रवाई करें अकबरपुर. अकबरपुर अंचल व प्रखंड कार्यालय का मगध प्रमंडल आयुक्त प्रेम सिंह मीणा ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. आयुक्त श्री मीणा ने अंचल कार्यालय की उपस्थिति पंजी की जांच की. साथ ही विभिन्न प्रकार की पंजियों का अवलोकन किया. उन्होंने सीओ को निर्देश दिया कि सभी पंजियों को अप टू डेट करना सुनिश्चित करें. अंचल कार्यालय में भूमि विवाद, दाखिल-खारिज, परिमार्जन से संबंधित आवेदनों की स्थिति की जानकारी प्राप्त की. इस निरीक्षण में पाया गया कि म्यूटेशन, परिमार्जन से संबंधित अधिक मामले लंबित हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन का दाखिल-खारिज नहीं हो, इसकी जांच-पड़ताल कर कार्रवाई करें. कर्मचारियों के स्तर पर लंबे समय तक आवेदन लंबित नहीं रहे, उसका समय से निष्पादन हो. उन्होंने सीओ को स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्धारित समय में सभी लंबित आवेदनों का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे. इस दौरान आयुक्त आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुए और समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये. प्रमंडलीय आयुक्त ने पूरे दिन अंचल और प्रखंड कार्यालय के विभिन्न अभिलेखों की जांच की. इसी तरह प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी उन्होंने विकास से संबंधित सभी योजनाओं को समय पर संचालित करने का निर्देश दिया. मौके पर एडीएम चंद्रशेखर आजाद, रजौली अनुमंडल पदाधिकारी आदित्य कुमार पीयूष, अंचल अधिकारी संजय कुमार प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी गीता के अलावे प्रखंड व अंचल कर्मी उपस्थित रहे.