8 C
Munich
Friday, October 17, 2025

Rise & Fall Finale: अर्जुन बिजलानी बने विनर, जीती मोटी रकम, जानें कौन रहा रनरअप?

Must read

Rise & Fall Finale: ओटीटी रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ के विनर का आज ऐलान हो गया है। अर्जुन बिजलानी ने विनर की ट्रॉफी उठाई, जानें कौन पहला और दूसरा रनरअप रहा।

रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ का ग्रैंड फिनाले आज, 17 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे प्रसारित हुआ, जिसमें अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। इस शो को अशनीर ग्रोवर ने होस्ट किया और इसका फिनाले एपिसोड अमेन एमएक्स प्लेयर और सोनी टीवी पर स्ट्रीम किया गया। शो की शुरुआत 6 सितंबर को हुई थी और इस दौरान प्रतियोगियों को कई रोमांचक और चुनौतीपूर्ण टास्क्स से होकर गुजरना पड़ा। अब अर्जुन बिजलानी की जीत पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आने लगे हैं और कई लोगों का कहना है कि वो सबसे परफेक्ट विनर चुने गए हैं। शो में रनरअप कौन रहा, जानने के लिए नीचे स्क्रोल करें।

मिली कितनी रकम?
आरुष भोला पहले रनर-अप और अरबाज पटेल दूसरे रनर-अप रहे। अर्जुन बिजलानी ने शो की शुरुआत एक कार्यकर्ता (वर्कर) के रूप में की थी, लेकिन अपनी दृढ़ता, रणनीति और निरंतरता के बल पर उन्होंने धीरे-धीरे शासक (रूलर) की भूमिका तक का सफर तय किया। पूरे सीजन में उन्होंने बार-बार साबित किया कि वह हर चुनौती से उभर सकते हैं। 28 लाख 10 हजार रुपये की पुरस्कार राशि जीतने वाले अर्जुन ने अपनी जीत पर कहा, ‘राइज एंड फॉल ने सिखाया कि हर गिरावट, आगे बढ़ने की दिशा में एक कदम है। यह सफर आसान नहीं था, हर दिन एक नई चुनौती और एक नया सबक था। उतार-चढ़ाव, तनाव, दोस्ती और टकराव ने मुझे ऐसे तरीके से परखा जिसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। यह जीत अवास्तविक लगती है। मैं अपने साथी प्रतियोगियों, खासकर आरुष और अरबाज का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मेरे नाम पर मुहर लगाई।

आरुष भोला और अरबाज पटेल की दमदार मौजूदगी
आरुष भोला ने सीजन का अधिकतर समय बेसमेंट में एक मजदूर के तौर पर बिताया, लेकिन लगातार टास्क जीतते रहे और एलिमिनेशन से बचते हुए फिनाले तक पहुंचे। उनके लचीलेपन और आत्मविश्वास ने दर्शकों और प्रतियोगियों दोनों का समर्थन अर्जित किया। वहीं अरबाज पटेल ने शो की शुरुआत एक शासक के रूप में की थी और पेंटहाउस में अपनी उपस्थिति से प्रभाव डाला। भले ही उन्हें दो हफ्तों तक बेसमेंट में रहना पड़ा, लेकिन वे फिर से शीर्ष में लौटने में सफल रहे। उनकी डायनामिक गेम प्ले की सराहना दर्शकों के साथ-साथ प्रतियोगियों ने भी की।

शीर्ष छह प्रतियोगी
फिनाले सप्ताह में पहुंचने वाले शीर्ष छह प्रतियोगी थे:

अर्जुन बिजलानी
आरुष भोला
अरबाज पटेल
धनश्री वर्मा
नयनदीप रक्षित
आकृति नेगी
शो का अनोखा फॉर्मेट
‘राइज एंड फॉल’ का फॉर्मेट कुछ हटकर था। इसमें प्रतियोगियों को वर्कर और रूलर की भूमिकाओं के बीच स्विच करना पड़ता था। टास्क, एलिमिनेशन और पावर की अदला-बदली ने पूरे सीजन को रोचक और अस्थिर बनाए रखा। विजेता की घोषणा इंटरनल वोटिंग के जरिए की गई, जिसमें प्रतिभागियों ने ही तय किया कि शो का असली विजेता कौन है।

अर्जुन ने जताया आभार
अपनी जीत के बाद अर्जुन ने कहा,

‘हर उस खिलाड़ी का शुक्रिया, जिनसे मैंने हंसी, लड़ाई, दोस्ती या प्रतिस्पर्धा का अनुभव किया। आप सभी मेरे सफर का हिस्सा रहे और आपने इसे खूबसूरत बनाया। चाहे शासक हों या कार्यकर्ता, इस जीत में आप सभी का योगदान है।’

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article