भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित परिवारों में से एक से ताल्लुक रखने के बावजूद, नव्या नवेली नंदा ने फिल्म इंडस्ट्री में काम न करने का फैसला किया। इसके पीछे की उन्होंने वजह भी बताई और कहां कि उन्हें बिजनेस करने में रुचि है।
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन और श्वेता बच्चन नंदा की बेटी नव्या नवेली नंदा अक्सर अपने बॉलीवुड डेब्यू और एमबीए की पढ़ाई को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन अब मोजो स्टोरी को दिए इंटरव्यू में नव्या ने बताया कि उन्होंने बॉलीवुड से दूर रहने और बिजनेस के साथ-साथ सामाजिक कार्यों की दुनिया में अपना रास्ता बनाने का फैसला क्यों किया।
एक्ट्रेस क्यों नहीं बनाना चाहतीं नव्या नंदा
बरखा दत्त ने उनसे पूछा, ‘क्या आपने कभी फिल्मों में आने के बारे में सोचा था?’ नव्या ने पूरी ईमानदारी से जवाब दिया, ‘नहीं, कभी नहीं। मुझसे हमेशा यही पूछा जाता है और मुझे नहीं पता क्यों। मुझे लगता है कि मुझे हमेशा इस तरह से पाला गया कि मेरे माता-पिता ने मुझे यही सिखाया कि अगर किसी काम को करने के लिए तुममें 100% जुनून या आत्मविश्वास नहीं है तो उसे मत करो। तुम वो करो जो सच में करना चाहते हो। मैं कभी ऐसा नहीं करना चाहती थी। मुझे हमेशा ट्रैक्टर, मेरे पिताजी और उनके काम में बहुत दिलचस्पी रही है। जब वे काम से वापस आते तो मैं उनसे इस बारे में बात करती। मुझे एक्टिंग में नहीं जाना है।’
अमिताभ बच्चन की नातिन क्या करती हैं?
नव्या ने बताया उनकी रुचि कहीं और हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं हर चीज का सम्मान करती हूं, लेकिन मैं कभी इसका हिस्सा नहीं बनना चाहती थी। मेरी रुचियां, मेरा खुशी और जुनून कहीं और है।’ नव्या ने इसलिए एक बिजनेस वूमेन और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपनी जगह बनाने का सोचा। वह लैंगिक समानता के लिए काम करने वाली एक NGO, प्रोजेक्ट नवेली चलाती हैं और अपने परिवार के बिजनेस पर भी ध्यान देती हैं।
नव्या नंदा का भाई बना एक्टर
दिलचस्प बात यह है कि जहां नव्या ने अभिनय से दूर रहने का फैसला किया है, वहीं उनके छोटे भाई अगस्त्य नंदा ने सिनेमा में कदम रख दिया है। उन्होंने जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से अपनी शुरुआत की, जिसमें सुहाना खान, खुशी कपूर, वेदांग रैना और मिहिर आहूजा के साथ काम किया। वह जल्द ही फिल्म इक्कीस में नजर आएंगे।
