माधुरी दीक्षित 90 के दशक की टॉप हीरोइन हुआ करती थीं और आज भी उनका चार्म बरकरार है। उनके बाद फिल्मों में एक और हसीना की एंट्री हुई, जो हूबहू माधुरी की कॉपी लगती थी और उन्हें छोटी माधुरी कहकर बुलाया जाता था। अब ये एक्ट्रेस कहां है और क्या कर रही है, चलिए जानते हैं।
बॉलीवुड में हर साल जाने कितने ही नए चेहरे लॉन्च होते हैं, उनमें से कुछ तो फिल्म जगत पर सालों साल राज करते हैं तो कई कुछ साल काम करके अभिनय से दूरी बना लेते हैं। इंडस्ट्री में कुछ एक जैसी शक्ल वाले भी स्टार हैं, जिनमें से कोई तो अपने अभिनय और टैलेंट के दम पर दशकों तक दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं तो कुछ जल्दी ही दर्शकों की नजरों से ओझल हो जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही अभिनेत्री के बारे में बताते हैं, जिसने 90 के दशक में फिल्मी दुनिया में दस्तक दी थी और माधुरी दीक्षित से अपने मिलते-जुलते लुक्स के चलते खूब चर्चा में रही थीं। हम बात कर रहे हैं निक्की वालिया की, जिन्हें माधुरी से उनके मिलते-जुलते लुक्स के चलते ‘छोटी माधुरी’ भी कहा जाता था। तो चलिए जानते हैं कि सालों से बड़े पर्दे से दूर निक्की वालिया अब कहां हैं और क्या कर रही हैं।
मुकुल आनंद की सलाह ने बदली जिंदगी
निक्की अनेजा वालिया कभी जानी मानी मॉडल और विज्ञापन की दुनिया का जाना-माना नाम थीं और कई बड़े प्रोडक्ट्स का चेहरा रहीं। निक्की ने फिल्मों का रुख तब किया जब एक विज्ञापन के लिए ऑडिशन देते वक्त मुकुल आनंद ने उनसे कहा- ‘निक्की तुम इतनी एक्सप्रेसिव हो। तुम प्रोडक्ट नहीं, कैरेक्टर बेचो।’ मुकुल आनंद की इस सलाह ने निक्की के दिमाग में एक्टिंग का कीड़ा डाल दिया और फिर उन्होंने एक्टिंग की दुनिया की राह पकड़ ली।
निक्की वालिया का फिल्मी सफर
निक्की ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ‘मिस्टर आजाद’ से की, जिसमें उनके साथ अनिल कपूर लीड रोल में थे। ये फिल्म 2004 में रिलीज हुई थी। इसके बाद उन्हें शाहरुख खान की ‘यस बॉस’ में रोल ऑफर हुआ। निक्की ने 5 दिन की शूटिंग भी कर ली थी, लेकिन तभी उनके पिता का निधन हो गया और उन्होंने फीस वापस करके फिल्म छोड़ दी। निक्की ‘शानदार’, ‘लुप्त’, ‘अपराधी’, ‘तारा वर्सेस बिलाल’, ‘नीयत’ और ‘वर्जिन भानुप्रिया’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। 90 के दशक में अपना फिल्मी सफर शुरू करने वालीं निक्की टीवी की दुनिया में भी एक्टिव रहीं और कई फेमस सीरियल्स में अपनी अदाकारी से पहचान बनाई।
अर्चना पूरन सिंह से क्या है रिश्ता?
बता दें, निक्की वालिया परमीत सेठी की कजिन और अर्चना पूरन सिंह की ननद हैं। निक्की ने सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में खुलासा किया था कि फिल्मों में काम करते हुए उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि इंडस्ट्री में महिलाओं को सिर्फ एक वस्तु के तौर पर देखा जाता है। ये बात उन्हें काफी बुरी लगी थी। फिल्म के सेट पर जब उन्हें डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ डिनर करने को कहा गया तो उन्होंने इस पर आपत्ति जाहिर की। इस पर उन्हें जवाब मिला था- ‘फिल्म नहीं बेचनी क्या?’ ये सुनने के बाद निक्की ने एक्टिंग छोड़ने का मन बना लिया था।
शादी करके यूके शिफ्ट हो गईं निक्की वालिया
1999 के बाद निक्की ने फिल्मों से दूरी बना ली, लेकिन टीवी स्क्रीन्स के जरिए दर्शकों से जुड़ी रहीं। 2002 में निक्की शादी के बंधन में बंध गईं। उन्होंने बिजनेसमैन सोनी वालिया से शादी की और यूके शिफ्ट हो गईं, लेकिन एक्टिंग जगत में वह एक्टिव रहीं। शादी के बाद उनके दो जुड़वा बच्चे हुए, जिनका नाम सीन और सबरीना वालिया है। 2017 में निक्की वालिया अपने सीरियल ‘दिल संभल जा जरा’ के लिए काफी चर्चा में रहीं। इस धारावाहिक में स्मृति कालरा, आशिम गुलाटी और संजय कपूर लीड रोल में नजर आए थे और निक्की ने स्मृति कालरा की मां की भूमिका निभाई थी।
